हरियाणवी सिंगर अमन गिल का फूटा गुस्सा:बोले- मेरी हालत गेहूं गेल घुण पीसण आली; गाने पर 10 लाख लगाए, 1 महीने बाद बैन
हरियाणवी गानों पर बैन लगाने और सरकार द्वारा यूट्यूब से गाने हटाए जाने के विरोध में हरियाणवी कलाकार अमनराज गिल ने रोष व्यक्त किया है। सिंगर अमनराज गिल ने एक सोशल मीडिया चैनल पर दिए बयान में कहा कि 'मेरे गेल तो वो रहा है, जिस तरह गेहूं गेल घूण पीसण लाग जा सै'। पहले मासूम शर्मा के गाने हटाएं। जब ऐसा लगा कि वो टारगेट हो रहा है तो सभी के एक-एक, दो-दो गाने हटाने शुरू कर दिए। मासूम भाई तो सरकार ने स्पेशल टारगेट कर रखा है। शुरुआत उसी से हुई थी। सिंगर अमन गिल ने कहा कि गानों का 200 मिलियन का अर्थ हैं कि एक कलाकार के लिए मंत्री जैसा पद। जैसे किसी चेयरमैन को मंत्री पद का मिल जाए। उतनी ही 200 मिलियन गाने की वैल्यू है। पूरे ऑल इंडिया में गाना चलने के बाद 200 मिलियन व्यू आते हैं। अमन गिल बोले कि पहले कलाकार किसी गाने पर मुश्किल से 10 हजार लगाते थे, उसी में गाना तैयार होता था। अब तो एक-एक गाने पर 10-10 लाख रुपए लगा देते हैं। विदेशों में भी शूटिंग होती है। वो गाने डिलीट हो रहे हैं, लेकिन सभी के गाने नहीं हो रहे। गजेंद्र से बहुत कम मिला हूं, मासूम शर्मा गुरु तुल्य
सिंगर अमन गिल गजेंद्र द्वारा गाने डिलीट करवाने के सवाल पर बोले कि गजेंद्र के बारे में कुछ नहीं कह सकता, मैं उनसे बहुत कम मिला हूं। वहीं मासूम शर्मा से जुड़ाव के सवाल पर कहा कि मासूम शर्मा मेरे लिए सर्वोपरि है। मासूम शर्मा के लिए गुरु तुल्य शब्द इस्तेमाल करूंगा। पूरे हरियाणा से भी गाने बिलबोर्ड में आ गए। इस पर हरियाणा सरकार को समर्थन करना चाहिए। जो यूट्यूब से पैसा आएगा, उससे प्रदेश को फायदा मिलेगा। सभी को पता है गलत करोगे तो सजा भुगतनी पड़ेगी
गाड़ी के काले शीशे करवाने के सवाल पर अमन गिल ने कहा कि हर कोई अपना परिवार देखकर चलता है, सभी को पता है कि अगर कोई गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाएंगे तो चालान होगा। सभी को अपना दायरा पता है। सभी का पता है कि कुछ गलत करूंगा तो उसकी सजा भी भुगतनी पड़ेगी। बाद में परिवार की भी सोच रखता है। गाने सुनने से कोई मर्डर करता है या बदमाश बनेगा, ये स्टूपिड वाली बात है
सिंगर अमन बोले कि कोई गाने सुनने से बदमाश बनेगा या किसी का मर्डर करता है तो यह स्टूपिड या मुर्खता वाली बात है। एनिमल फिल्म और साउथ इंडिया की फिल्मों में हीरो कितने लोगों को मारते हैं और गन कल्चर होता है। टी-सीरिज या इन फिल्मों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
अभी से गाने फेमस हुए थे और टारगेट कर लिया
सिंगर अमन बोले कि मेरे अभी ही गाने फेमस होने लगे हैं, अभी से टारगेट कर लिया। पहले युद्ध होते थे। कलाकार प्रदीप बूरा द्वारा बदमाशी के गाने खुद कटवाने के बयान पर जवाब देते कहा कि मेरा उसके साथ कोई द्वेष नहीं है, लेकिन वो गाने पुराने हो लिए, उनसे जितना पैसा कमाना था या नाम कमाना था, वो कमा लिए। उन्होंने कहा कि सभी ने अपने टाइम पर गाए है, लेकिन अब सरकार की नजरों में आने के लिए ऐसा बोल देवे हैं। उनको पता है कि उनका हो लिया जा लिया। प्रदीप बूरा के जातिवाद के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह गलत है। किसी ने जाति का नाम ही नहीं लिया तो इसे जातिवाद का नाम देना गलत है। ब्रेटा गाने पर लगाए 10 लाख रुपए
एक गाना ब्रेटा एक महीना पहले आया था और 10 लाख रुपए लगाए थे। अगर पिस्टल रखना गलत है तो इतने लाईसेंस क्यों दिए। ढाई-ढाई लाख के सूट दिला दूं, इस गाने में कोई बदमाशी वाली बात नहीं थी, जिसे भी हटा दिया। अब तो बस नंबर ले रखा है, जिसके फंस उसके काट दो। रॉयल्टी आनी बंद हो जाएगी
ऐसा रहा तो कलाकार की रॉयल्टी आनी बंद हो जाएगी। यूट्यूब से कलाकार को एक रॉयल्टी मिलती है। तभी गाना साइट पर रहता है, जब तक उसकी रॉयल्टी आती है। नए बच्चे बाहर का गाना सुनते हैं, पंजाबी, बॉलीवुड गाने भी सुनते हैं, उसी हिसाब से गाना बनाया है। गाने व फिल्मों को पूरा परिवार एक साथ देखता है : विजय वर्मा
सरकार द्वारा हरियाणवी गाने हटाए जाने पर कलाकार विजय वर्मा बोले थे कि कभी कोई गलत काम नहीं किया, न ऐसा किया कि परिवार एक साथ बैठकर किसी गाने को न देख सकें। सबसे पहले मेरा परिवार है। किसी भी गाने या फिल्म को सबसे पहले मेरा परिवार देखेगा। किसी का गलत नहीं किया, लेकिन आज दिल बहुत घणा या ज्यादा खराब हो रखा है। पहले हमने फिल्म का ट्रेलर लाँच किया था। ट्रेलर रिलीज के उस समय पर कॉपीराइट एक्ट क्यूं नी किया। फोन पर अचानक मैसेज आने शुरू किए कि फिल्म डिलीट कर दी गई है। सरकार में बैठे लोगों को पॉलिसी में शामिल न करें
इसको लेकर सरकार गाइडलाइन बनाए। इसमें उन लोगों को पॉलिसी में शामिल न करे, जो सरकार में बैठे हैं। जिन कलाकारों के गाने कटे हैं, उनको भी कमेटी में शामिल करे। हरियाणा के अलावा पंजाब में भी गन कल्चर पर बैन होना चाहिए। सभी को पता है यह लिस्ट कहां से बन रही है, कौन बना रहा है, बस उसका नाम लेना नहीं चाहता।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com