मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:8 आतंकियों के घर गिराए गए; पाकिस्तानी अफसर ने भारतीयों को धमकाया; आज सबसे बड़े पैसेंजर प्लेन ने पहली उड़ान भरी थी

Apr 27, 2025 - 06:00
 0  0
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:8 आतंकियों के घर गिराए गए; पाकिस्तानी अफसर ने भारतीयों को धमकाया; आज सबसे बड़े पैसेंजर प्लेन ने पहली उड़ान भरी थी
नमस्कार, कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद हो रहे एक्शन से जुड़ी रही, आर्मी ने जम्मू-कश्मीर में 8 आतंकियों के घर ब्लास्ट से गिरा दिए हैं। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. सेना ने अब तक 8 आतंकियों के घर ब्लास्ट से गिराए; सरकार बोली- आर्मी मूवमेंट की कवरेज न करें सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में अब तक 8 आतंकियों के घर गिरा दिए हैं। उधर, केंद्र सरकार ने सभी मीडिया प्लेटफॉर्म्स, न्यूज एजेंसी और सोशल मीडिया यूजर्स को डिफेंस ऑपरेशन की लाइव कवरेज करने और सिक्योरिटी मूवमेंट की डिटेल दिखाने से मना किया है। कुलगाम में आतंकियों के 2 मददगार पकड़े गए है। जम्मू-कश्मीर में एक्टिव 14 आतंकियों की लिस्ट जारी की गई है। खबर से जुड़े अहम अपडेट्स... पढ़ें पूरी खबर... 2. पाकिस्तानी PM बोले- पहलगाम हमले की जांच के लिए तैयार; सिंधु जल समझौते पर बिलावल की धमकी पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने कहा कि वे पहलगाम अटैक की हर निष्पक्ष जांच में शामिल होने को तैयार हैं। पाकिस्तान पर ऐसे हमले के आरोप लगाए जाते रहे हैं। इसे पूरी तरह से बंद किया जाना जाहिए। वहीं सिंधु जल समझौता सस्पेंड किए जाने पर वहां के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा- सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा, या फिर उनका खून बहेगा। सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा। भारत बोला- पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देंगे: पहलगाम आतंकी हमले के बाद 23 अप्रैल को केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया था। जल शक्ति मंत्रालय ने इसे लेकर 25 अप्रैल को बैठक की। इसके बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने बताया कि इसे लेकर 3 तरह की रणनीति बना रहे हैं। पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर... 3. पाकिस्तानी सैन्य अफसर ने भारतीय प्रदर्शनकारियों को धमकाया, अभिनंदन की तस्वीर दिखाई लंदन में पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे भारतीयों को एक पाकिस्तानी सैन्य अफसर ने धमकाने की कोशिश की। उसने हाथ से गला रेतने का एक्शन किया। कर्नल तैमूर ने अपने हाथ में भारतीय एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान का पोस्टर लिया था, जिन्हें फरवरी 2019 में पाकिस्तानी सेना ने बंदी बनाया था। पोस्टर पर लिखा था- चाय इज फैन्टास्टिक। यानी चाय कमाल की है। वीडियो शुक्रवार का है, जब बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग शांति से प्रदर्शन करने के लिए लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर जुटे थे। प्रदर्शन में 500 से ज्यादा ब्रिटिश हिंदुओं ने हिस्सा लिया था। वे भारतीय झंडे, बैनर और पोस्टर लेकर पहलगाम अटैक के विक्टिम्स के लिए न्याय की मांग कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर... 4. कलकत्ता हाईकोर्ट बोला- नाबालिग के ब्रेस्ट छूना रेप की कोशिश नहीं, आरोपी को दी जमानत कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा है कि नशे में नाबालिग लड़की के ब्रेस्ट छूने की कोशिश करना, POCSO एक्ट के तहत रेप की कोशिश नहीं है। कोर्ट ने इसे गंभीर यौन उत्पीड़न बताते हुए आरोपी को जमानत दे दी। 19 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी ऐसा ही कमेंट किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने असंवेदनशील बताया था। सुप्रीम कोर्ट ने हिदायत दी थी: 19 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा ने कहा था, 'नाबालिग के ब्रेस्ट पकड़ना, पायजामे का नाड़ा तोड़ना या घसीटकर पुलिया के नीचे ले जाने की कोशिश रेप नहीं है।' 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, ' यह बहुत गंभीर मामला है। हमें यह कहते हुए बहुत दुख है कि फैसला लिखने वाले जज में संवेदनशीलता की पूरी तरह कमी थी। इस पर रोक लगाते हैं।' पढ़ें पूरी खबर... 5. पांच साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, चीन ने दी इजाजत, आवेदन शुरू विदेश मंत्रालय ने 30 जून से 25 अगस्त तक चलने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। तीर्थयात्री http://kmy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 मई है। उत्तराखंड और सिक्किम के रास्ते 15 जत्थों में 750 श्रद्धालु यात्रा पर जाएंगे। हिंदू धर्म में ये मान्यता है कि भगवान शिव अपनी पत्नी पार्वती के साथ कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं। 5 साल बाद चीन ने दी इजाजत: कैलाश मानसरोवर के शिखर का आकार एक विशाल शिवलिंग जैसा है। उत्तराखंड के लिपुलेख से यह जगह सिर्फ 65 किलोमीटर दूर है। फिलहाल कैलाश मानसरोवर का बड़ा इलाका चीन के कब्जे वाले तिब्बत में है। इसलिए यहां जाने के लिए चीन की अनुमति चाहिए होती है। पिछले 5 सालों से चीन यात्रा के लिए भारतीयों को इजाजत नहीं दे रहा था। पढ़ें पूरी खबर... 6. गुजरात में हजार से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में, हरियाणा में 460 पाकिस्तानियों को निकालने का आदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में विदेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। गुजरात के अहमदाबाद (890) और सूरत (134) में पुलिस ने शनिवार को महिलाओं और बच्चों सहित करीब एक हजार अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया। हरियाणा में राज्य सरकार ने 460 पाकिस्तानियों को निकालने का आदेश जारी किया है। 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश: भारत सरकार ने लॉन्ग टर्म वीजा, डिप्लोमेटिक और ऑफिशियल वीजा को छोड़कर पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी तरह के वीजा रद्द कर दिए हैं। पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक लौटना होगा। 300 से ज्यादा पाकिस्तानी अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत छोड़ जा चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर... 7. पोप फ्रांसिस रोम की चर्च में दफनाए गए; अंतिम संस्कार में शामिल हुए ढाई लाख लोग ईसाई कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का पार्थिव शरीर रोम के सांता मारिया मैगियोरे बेसिलिका में दफनाया गया। इससे पहले यहां एक छोटी प्रार्थना रखी गई। पोप को दफनाने की प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट नहीं हुआ। उनका शव सेंट पीटर्स बेसिलिका से निकालकर सेंट पीटर्स स्क्वायर में रखा गया था, जहां प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। पोप के अंतिम संस्कार में ढाई लाख लोग जुटे। 170 देशों के प्रतिनिधि पोप के अंतिम दर्शन करने पहुंचे: इनमें भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल हैं। पोप का 21 अप्रैल को 88 साल की उम्र में स्ट्रोक और हार्ट फैलियर से निधन हो गया था। 3 दिन से उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सेंट पीटर्स बेसिलिका में रखा गया था। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... कोयले की बोरी उठाकर दौड़ने का कॉम्पिटिशन इंग्लैंड के यॉर्कशायर में "वर्ल्ड कोल कैरिंग चैंपियनशिप" ऑर्गनाइज हुई। लोगों ने कोयले की भारी बोरियां उठाकर दौड़ लगाई। महिलाओं ने 20 किलो और पुरुषों ने 50 किलो कोयले की बोरी उठाई। ब्रिटिश ईस्टर परंपरा के तहत ये प्रतियोगिता हर साल होती है। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज वृष राशि वालों के दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। तनाव से भी राहत मिलेगी। निवेश के लिहाज से कर्क राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com