पहलगाम हमले के विरोध में आज अलवर बंद:व्यापारी करेंगे श्रद्धांजलि सभा , सुबह होपसर्कस पर एकत्रित होंगे

Apr 29, 2025 - 11:00
 0  0
पहलगाम हमले के विरोध में आज अलवर बंद:व्यापारी करेंगे श्रद्धांजलि सभा , सुबह होपसर्कस पर एकत्रित होंगे
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अलवर जिला व्यापार महासंघ ने मंगलवार को पूर्ण बंद का आह्वान किया है। सुबह 8 बजे से शाम तक अलवर शहर सहित जिले की सभी तहसीलों में बाजार बंद रहेंगे। व्यापारी होपसर्कस पर एकत्रित होकर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कई व्यापारी संगठन बंद के समर्थन में नहीं हैं। जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा ने कहा कि आतंकी घटना से पूरे जिले के लोग आहत हैं। किसी की मां का बेटा गया, किसी का भाई चला गया। आतंकियों ने धर्म पूछकर नृशंस हत्या कर दी। इस पीड़ा को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि बंद के जरिए सरकार को संदेश दिया जाएगा कि आतंकवाद को खत्म करने में सभी साथ हैं। जुनेजा ने बताया कि बंद स्वैच्छिक रहेगा। बंद सफल बनाने के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं। व्यापारियों को समझाकर दुकानें बंद कराई जाएंगी। अलवर शहर के साथ आसपास की तहसीलों के व्यापारियों ने भी बंद का समर्थन किया है। व्यापारियों की मांग है कि सरकार पीओके को वापस ले और आतंक का बदला लिया जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com