जयपुर में बिजनेसमैन का सुसाइड, 40 लाख में हुआ राजीनामा:पिता बोले- RAS पहले 10 लाख दे देती तो आज मेरा बेटा जिंदा होता
जयपुर में अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड करने वाले बिजनेसमैन के मामले में नया मोड़ आ गया। सुसाइड के दूसरे ही दिन शनिवार को आरएएस मुक्ताराव और बिजनेसमैन के पिता के बीच 40 लाख रुपए में राजीनामा हो गया। राजीनामे के बाद रोते हुए बिजनेसमैन के पिता ने बताया कि आरएएस मुक्ताराव पहले 10 लाख दे देती तो आज मेरा बेटा जिंदा होता। बिंदायका थाने में बिजनेसमैन (आर्किटेक्ट) के पिता ने FIR वापस लेने के लिए एप्लिकेशन दी है। हालांकि, पुलिस की ओर से दर्ज FIR पर जांच जारी है। बिंदायका एसएचओ विनोद वर्मा ने बताया- करधनी के गोविंदपुरा निवासी भारत कुमार सैनी (42) पुत्र भानुप्रताप सैनी ने गुरुवार को सुसाइड किया था। वह पिछले 10 साल से बालाजी विहार-9 सीकर रोड पर गौरव डिजायनिंग के नाम से बिजनेस करता था। शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे भारत कुमार सैनी ने सिरसी रोड पर स्थित रॉयल ग्रीन सोसाइटी अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल पर छत से छलांग लगाकर सुसाइड किया था। मृतक की जेब में मिले सुसाइड नोट के आधार पर पिता की ओर से दी शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। FIR वापस लेने के लिए दी एप्लिकेशन
बिजनेसमैन के पिता भानुप्रताप की ओर से बिंदायका थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला शुक्रवार (18 अप्रैल) शाम दर्ज कराया था। 18 अप्रैल की देर रात आरएएस मुक्ताराव और भानुप्रताप के बीच मीटिंग में 40 लाख रुपए में राजीनामा हो गया। राजीनामा होने पर भानुप्रताप की ओर से FIR को वापस लेने के लिए लिखित एप्लिकेशन बिंदायका थाने में दी गई। भानुप्रताप का कहना है कि जो हमारा पैसा निकला तो वह उन्होंने दे दिया। सुबह करीब 5 बजे 40 लाख रुपए कैश देकर गए। मामले में आरएएस मुक्ताराव से संपर्क करने की कोशिश की गई, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। ये भी पढ़ें.. जयपुर में 14वीं मंजिल से कूदा बिजनेसमैन:सुसाइड नोट में RAS पर लगाया आरोप, लिखा- मैंने इनका घर बनाया, पैसा नहीं दिया जयपुर में एक बिजनेसमैन ने अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से एक दिन पहले बिजनेसमैन (आर्किटेक्ट) ने फर्म के लेटर पेड पर सुसाइड नोट भी लिखा। उसने सुसाइड नोट में आरएएस पर काम के पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है। मामला बिंदायका थाना इलाके का है। (पूरी खबर पढ़ें)
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com