चंडीगढ़ में 9 नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और 5 लाख ड्रग मनी बरामद, पाकिस्तान से मंगवाई, 3 राज्यों में करते थे सप्लाई
चंडीगढ़ में पुलिस ने 9 नशा तस्करों को पकड़ा है, जो पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाकर सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 312.71 ग्राम हेरोइन, 5.12 लाख रुपए ड्रग मनी, 2 अर्टिगा कारें और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की है। मुख्य आरोपी गुरमीत सिंह निवासी जलालाबाद, पंजाब को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा आरोपी सतनाम सिंह तो पहले 70 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा जा चुका है। 3 राज्यों में छापेमारी
नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए डीएसपी धीरज की सुपरविजन में एक टीम बनाई गई, जिसके चलते क्राइम ब्रांच ने 2 ड्रग पेडलर बलकार सिंह और नवनीत कौर को पकड़कर उनके कब्जे से 35.17 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने इन आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया और उस दौरान आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के बारे में बताया। उनका नेटवर्क पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में फैला हुआ है, जिसके चलते पुलिस ने इन तीनों राज्यों में छापेमारी की। पाकिस्तान से मंगवाता था खेप
एसपी क्राइम जसबीर ने बताया कि आरोपी गुरमीत सिंह पिछले पांच सालों से पाकिस्तान के कसूर क्षेत्र के निवासी रियाज सरवर और आबिद अली के संपर्क में था। वह भारत में ड्रग्स सप्लाई के लिए सीधा पाकिस्तान से खेप मंगवाता था। 2019 में भी गुरमीत ने महिंदर सिंह नामक ड्रग तस्कर के लिए 70 किलो हेरोइन की तस्करी की थी। गुरमीत सिंह ने अपने पिता सतनाम सिंह, चंपकार सिंह, सोना उर्फ छोटू और गुर्जंत के साथ मिलकर बॉर्डर पर रेकी की और खराब मौसम और कोहरे का फायदा उठाकर सीमा पर लगे कटीले तारों के नीचे 4 इंच के पाइप के माध्यम से हेरोइन की तस्करी की। अब पुलिस उन तक पहुंचने में लगी है, जहां से आरोपी ड्रग्स लेकर आते थे। गिरफ्तार आरोपियों की प्रोफाइल
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com