कैथल में बेटे द्वारा मां की हत्या करने का मामला:पीट-पीटकर किया मर्डर, पिता ने बेटे पर लगे आरोपों को नकारा
कैथल में 17 साल के इकलौते बेटे ने मां की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि मायके पक्ष की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस ने मृतका के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन परिजन अन्य लोगों पर भी वारदात में शामिल होने का शक जता रहे हैं। पुलिस मृतका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के इंतजार में है। बेटे पर लगे आरोपों को नकारा वहीं मृतका के पति कुलदीप ने उसके बेटे पर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है। कुलदीप का कहना है कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय वह आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में गया हुआ था। कम शाम को कैथल आया है। उसका बेटा अकेले अपनी मां को नहीं मार सकता है। कुलदीप का कहना है कि शायद उसकी पत्नी ने आत्महत्या ही की है। 17 साल का आरोपी लड़का बता दें कि, कैथल के गांव सिरटा में 17 साल के लड़के ने 27 अप्रैल को अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बाद में अपने मामा को फोन करके कहा कि आपकी बहन को मार दिया है। यहां से उठाकर ले जाओ। हत्या से पहले भी इस संबंध में अपने मामा को फोन पर अपनी मां को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद मां की लाश को बेड पर छोड़कर फरार हो गया। उधर, कॉल आते ही मामा तुरंत गांव में पहुंचा। जहां उसे बहन की लाश मिली। उसने तुरंत पुलिस बुलाई। इसके बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। नशे करने का आदी है आरोपी शुरुआती जांच में सामने आया कि बेटा नशे का आदी था। वह मां से नशे के लिए 50 हजार रुपए मांग रहा था। मां ने जब कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है तो उसने उसकी हत्या कर दी। उधर, मृतका को आखिरी वक्त में पति का साथ भी नहीं मिल पाया। उसका पति प्रदेश से बाहर था। जिस वजह से महिला का उसके मायके में ही अंतिम संस्कार कर दिया। भाई ने ही मुखाग्नि दी। भाई ने दी शिकायत गांव डोहर मृतका के भाई विनोद कुमार ने बताया कि मैं गांव मे किरयाणा स्टोर चलाता हूं। हम दो भाई बहन ही थे। मूर्ति देवी मेरी बड़ी बहन है। मेरी बहन मूर्ति देवी की शादी गांव सिरटा मे कुलदीप के साथ हुई थी। कुलदीप ट्रक ड्राइवर है। मामा ने आगे बताया कि बहन का इकलौता बेटा है। जो आवारा किस्म का लडका है और नशा करने का आदी है। मेरा भांजा नाबालिग है। वह रोजाना मेरी बहन यानी अपनी मां से नशा के लिए पैसे मांगता था। मेरी बहन मेरे भांजे को रुपए देने से इनकार करती तो भांजा उसके साथ मारपीट करता था। 27 अप्रैल की शाम को आरोपी ने उसकी बहन को मार दिया। सदर थाना SHO मुकेश कुमार ने बताया है कि पुलिस ने डॉक्टरों के बोर्ड से मृतका का पोस्टमॉर्टम करवाया है। रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com