वाराणसी में धर्म पूछकर युवक को पीटा:घसीटकर कमरे में ले गए, रॉड-लाठी से बेहोश होन तक मारते रहे, सीढ़ियों पर फेंका
वाराणसी में युवक का नाम और धर्म पूछकर मारपीट की गई। युवक रात में गंगा घाट पर घूमने गया था। तभी 8 से 10 लोग आए। धर्म पूछा, मुस्लिम कहते ही रॉड से पीटने लगे। घाट से खींचकर गंगा सेवा निधि के कमरे में ले गए। 2 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा। रात में ही घाट के पास फेंककर फरार हो गए। युवक को होश आया तो किसी तरह घर पहुंचा। मामला दशाश्वमेध घाट क्षेत्र का है। परिजन घायल युवक को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने युवक को कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। 2 तस्वीरें देखिए जानिए पूरा घटनाक्रम शहर के चौरहट पुरानी बस्ती पड़ाव निवासी रेहान(18) पुत्र मो. सलीम सोमवार शाम गंगाघाट की ओर घूमने गया था। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के बाद रेहान सीढ़ियों पर बैठ गया। तभी 8-10 युवक आए। उससे नाम पूछा, उसने बताया-मोहम्मद रेहान। इस पर रेहान से कहा- घाट पर क्यों आए हो? इतना कहते ही पीटना शुरू कर दिया। मुस्लिम हो...मुस्लिम हो... कहते हुए युवक रेहान पर लात-घूसे बरसाए। फिर उसे खींचकर सीढ़ियों के ऊपर ले गए। आरोपियों के हाथों में रॉड, लाठी और डंडे थे। सभी ने उसे गंगा सेवा निधि आरती के कार्यालय में बंद करके जमकर पीटा। सीढ़ियों पर फेंककर भागे
पिटाई से रेहान बार-बार बेहोश हो जा रहा था। मारने पीटने के बाद उसे बाहर सीढ़ियों पर फेंक दिया। कुछ देर बाद होश आने के बाद किसी तरह अपने घर पहुंचा। परिजनों को घटना के बारे में बताया। युवक के शरीर पर लाठी और रॉड से पिटाई के निशान थे। इसके बाद परिजन उसे थाने और फिर अस्पताल ले गए। यहां रेहान ने पुलिस को तहरीर दी। वहीं, दशाश्वमेध थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। ------------------------------- ये खबर भी पढ़ें :- FCI अफसर, पत्नी का कातिल CCTV में दिखा, प्रयागराज में लंगड़ाते हुए घर में घुसा प्रयागराज में रिटायर्ड अफसर अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना की हत्या कर दी गई। उनके शरीर पर 12 से ज्यादा घाव मिले हैं। दोनों ने आखिरी सांस तक कातिल का सामना किया। पुलिस को घर के सामने लगे CCTV में एक युवक झोला लेकर घर के अंदर जाते दिखा है। 2.30 घंटे बाद युवक घर से बाहर निकला। फोरेंसिक टीम को उसके अलावा किसी और की मौजूदगी के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने मिलते–जुलते हुलिया के 3 लोगों को हिरासत में लिया है। पढ़ें पूरी खबर
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com