मोहाली में प्रीति जिंटा ने चहल को गले लगाया:बेहतरीन गेंदबाजी से लो स्कोरिंग मैच में कोलकाता को हराया, पंजाब के फैंस झूमे

Apr 20, 2025 - 17:53
 0  3
मोहाली में प्रीति जिंटा ने चहल को गले लगाया:बेहतरीन गेंदबाजी से लो स्कोरिंग मैच में कोलकाता को हराया, पंजाब के फैंस झूमे
पंजाब के मुल्लांपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में IPL-2025 का 31वां मैच पंजाब किंग्स ने जीता। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 111 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। पंजाब के इस कम स्कोर से टीम के फैंस काफी मायूस थे। लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और जब जरूरत थी तब विकेट निकाला। चहल ने चार विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया। वहीं मार्को यानसन ने 3 विकेट लिए। टीम की बेहतरीन गेंदबाजी देख फैंस के साथ प्रीति जिंटा भी काफी खुश नजर आईं। जीत का जश्न मनाते हुए जिंटा ने युजवेंद्र चहल को गले भी लगाया। दूसरी तरफ KKR के फैंस काफी मायूस दिखे। मैच देखने पहुंचे फैंस की PHOTOS

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com