लुधियाना|बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटरनेशनल फाउंडेशन के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) का दौरा कर कुलपति डॉ. सतबीर सिंह गोसल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में गुरु काशी विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ. जगतार सिंह धीमान और कर्नल सुनील दत्त शर्मा भी शामिल रहे। इस दौरान प्रसिद्ध सिख विद्वान अनुराग सिंह द्वारा लिखित पुस्तक दिव्य ज्ञान का सागर आदि गुरू ग्रंथ साहब भेंट की गई। बावा ने बताया कि 13 मई को रकबा से सरहिंद तक सरहिंद फतेह मार्च का आयोजन होगा, जिसका शुभारंभ पीएयू गेट नंबर 1 से किया जाएगा। चर्चा के दौरान पीएयू में बाबा बंदा सिंह बहादुर चेयर की स्थापना और गांवों में कृषि से जुड़े युवा दल की पुनः स्थापना पर भी विचार हुआ। इस अवसर पर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com