पाकिस्तान का तीसरा नाकाम हमला:2 जिलों में रॉकेट, एक में बम मिला; IAS अफसरों की छुट्टियां रद्द; चंडीगढ़ में एयर अटैक की वॉर्निंग

May 9, 2025 - 12:30
 0  0
पाकिस्तान का तीसरा नाकाम हमला:2 जिलों में रॉकेट, एक में बम मिला; IAS अफसरों की छुट्टियां रद्द; चंडीगढ़ में एयर अटैक की वॉर्निंग
पाकिस्तान ने आज सुबह पंजाब पर तीसरी बार हमला किया। अमृतसर के खासा में साढ़े 5 बजे ड्रोन से हमला किया। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए डिफेंस सिस्टम S-400 से 2 ड्रोन मार गिराए। इसमें एक छोटा तो दूसरा बड़ा ड्रोन था। वहीं, बठिंडा के गांव तुंगवाली के खेतों में रॉकेट के टुकड़े मिले हैं। SSP अमनीत कौंडल ने कहा कि रात को इलाका सील कर दिया था। आर्मी की टीम मौके पर पहुंच गई है। होशियारपुर के कमाही देवी में भी रॉकेट गिरा मिला है। उच्ची बस्सी में रात सवा 8 बजे धमाके सुने गए थे। यहां आर्मी का कैंप है। पठानकोट में देर रात हमले के बाद एयरबेस के पास पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। पंजाब पुलिस के जवान खेतों में सर्च कर रहे हैं। इस बीच नदी किनारे बम मिला है। जिसके बाद सेना ने इलाका खाली करवा दिया। यहां सुबह साढ़े 4 बजे भी 3-4 धमाकों की आवाज सुनाई दी थी। इस बीच पंजाब सरकार ने IAS-PCS अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि कोई भी अधिकारी अगले आदेश तक छुट्टी नहीं लेगा। अधिकारी अपनी पोस्टिंग की जगह से बाहर नहीं जाएंगे। उधर, 9, 10 और 11 मई को होने वाले पंजाब पुलिस के सभी एग्जाम पोस्टपोन कर दिए गए हैं। बठिंडा में मिले रॉकेट के टुकड़ों के PHOTOS... फरीदकोट में इंटरनेट बंद, आदमपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट रद्द उधर, फरीदकोट में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अफवाहें फैलने से रोकने को लेकर रात 12 बजे से यह आदेश लागू हो गया है। जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से नांदेड़ उड़ान सहित अन्य फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है। चंडीगढ़ में एयर अटैक का अलर्ट चंडीगढ़ में एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया। करीब 10 मिनट तक सायरन बजाया गया। डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने कहा कि लोग घरों के अंदर रहें। खिड़की या खुले स्थानों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। चंडीगढ़ में एक दिन पहले पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से हमला किया गया था। यहां डिफेंस सिस्टम S-400 से ड्रोन को मार गिराया था। एक दिन पहले भी पाकिस्तान किया हमला गुरुवार रात को पठानकोट में एयरबेस को टारगेट किया गया था। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पठानकोट में पाकिस्तानी जेट गिराया गया है। हालांकि सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई। जालंधर में 2 जगह ड्रोन से हमला हुआ। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही इन्हें तबाह कर दिया। हमले में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। बठिंडा में भी ड्रोन मूवमेंट देखी गई। इससे पहले 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, बठिंडा और चंडीगढ़ में सैन्य ठिकानों पर रॉकेट और मिसाइलों दागीं थी। हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही मिसाइलों को न्यूट्रलाइज (नष्ट) कर दिया। अमृतसर के 4 गांवों दुधाला, जेठूवाल, पंधेर और मक्खनविंडी में रॉकेट और उनके टुकड़े गिरे मिले थे। पंजाब सरकार अलर्ट, बॉर्डर जिलों में पहुंचेगी मंत्रियों की टीम पंजाब सरकार हालात से निपटने की तैयारी में जुट गई है। आज कैबिनेट बैठक के बाद 10 मंत्री बॉर्डर जिलों का दौरा करेंगे। वे अस्पताल, फायर स्टेशन, राशन और इमरजेंसी सेवाओं की जांच करेंगे। मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और डॉ. रवजोत सिंह गुरदासपुर जाएंगे, जबकि कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत अमृतसर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com