बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी, 12 घंटे का ब्लैक आउट:टीना डाबी ने लिया शहर का जायजा, ASP बोले-एडवाइजरी का गंभीरता से पालन करें

May 9, 2025 - 23:00
 0  0
बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी, 12 घंटे का ब्लैक आउट:टीना डाबी ने लिया शहर का जायजा, ASP बोले-एडवाइजरी का गंभीरता से पालन करें
पहलगाम हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद आज बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पाकिस्तान ने गुरुवार रात जैसलमेर-पोकरण में सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से हमले किए। हालांकि भारतीय सेना ने हमलों को नाकाम कर दिया। बाड़मेर प्रशासन, सेना और पुलिस लगातार हाई अलर्ट मोड पर है। बाड़मेर में शाम 6 बजे से ब्लैक आउट शुरू हुआ। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही है। जिला कलेक्टर टीना डाबी, एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत सहित प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर पेट्रोलिंग की। ब्लैक आउट शनिवार को सुबह 6 बजे तक रहेगा। मार्केट पूरी तरीके से बंद हैं। ASP जसाराम बोस ने अपील की है कि लोग पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन और एडवाइजरी का पालन करें। समझाइश करने के बावजूद भी लोग नहीं माने तो सख्ती बरती जाएगी। शुक्रवार को प्रशासन को नई एडवाइजरी जारी होने के साथ मार्केट 5 बजे तक बंद करने के साथ ब्लैक आउट 6 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे कर दिया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार शाम को 5 बजे के बाद जिले के सभी मार्केट बंद होने लगे। शाम 6 बजे से ब्लैक आउट शुरू हो गया। रात 8 बजे पूरे शहर में अंधेरा छाया रहा। शनिवार सुबह 6 बजे तक ब्लैक आउट लागू रहेगा। इस दौरान सभी घरों और प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें बंद रखने का आदेश है। सड़कों पर वाहनों का आना-जाना भी प्रतिबंधित है। डिफेंस एरिया के पास 5 किलोमीटर के दायरे में पूरी तरह नो एंट्री रहेगी। संदिग्ध व्यक्ति इस इलाके में नजर आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिले में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। आतिशबाजी व पटाखों पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। जिला प्रशासन ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा कारणों से बेहद जरूरी कदन उठाए गए हैं। इसलिए आमजन से अपील की जाती है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सतर्कता के साथ शांति और सहयोग बनाएं रखें। सभी कॉलेज और कोचिंग सेंटर आगामी आदेशों तक बंद बाड़मेर जिले में सभी राजकीय और गैर राजकीय महाविद्यालय, सभी प्रकार के कोचिंग सेंटर्स और लाइब्रेरी में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया है। जिला कलेक्टर ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि इन आदेशों की पालना सुनिश्चित की जाए। समस्त शैक्षणिक कार्मिक महाविद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे। यह आदेश सम्पूर्ण बाड़मेर जिले में तुरंत प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com