कोठीबाजार सड़क निर्माण की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी:नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल, अधिवक्ता कोर्ट में करेंगे शिकायत

May 10, 2025 - 05:00
 0  0
कोठीबाजार सड़क निर्माण की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी:नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल, अधिवक्ता कोर्ट में करेंगे शिकायत
बैतूल में कोर्ट और विधायक की सख्ती के बाद बन रही कोठीबाजार क्षेत्र की मुख्य सड़क के निर्माण की स्टेट्स रिपोर्ट 14 मई को कोर्ट में पेश की जाएगी। इसको बनाने में की जा रही देरी के लिए फरियादी ने नगरपालिका को जिम्मेदार ठहराया है। वह नपा प्रशासन की बहानेबाजी को इसकी खास वजह बता रहे है। वे कोर्ट में इसकी शिकायत भी करेंगे। जबकि सड़क को सिर्फ लल्ली चौक तक बनाए जाने पर भी आपत्ति जताएंगे। बैतूल के व्यवहार न्यायालय वरिष्ठ खंड 1 की अदालत में अधिवक्ता मनोज राने ने कोठीबाजार इलाके में पेट्रोल पंप से लेकर थाना कोठीबाजार तक सड़क चौड़ीकरण के लिए स्थायी लोकपयोगी अदालत के आदेश के क्रियान्वयन के लिए वाद दायर किया था। जिस पर लोक अदालत ने 26 अगस्त 2022 को आदेश पारित कर नपा प्रशासन को आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि वह इस मार्ग पर गुणवत्ता पूर्ण सड़क बनाए, लेकिन नपा ने अदालत के इस आदेश का पालन नहीं किया। जिस पर मनोज राने ने अधिवक्ता गिरीश गर्ग के जरिए सिविल कोर्ट में एक्ज्यूकेशन के लिए केस लगाया था। इसी केस में 14 मई को अदालत ने सीएमओ को स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने को कहा है। अदालत लगा चुकी कई बार फटकार एक्ज्यूकेशन के इस केस में पिछले 23 जनवरी को अदालत ने सीएमओ और ईई PWD को आवश्यक रूप से सुने जाने का आदेश किया था। जिसके बाद 18 फरवरी को अदालत ने सीएमओ की मौजूदगी में फटकार लगाते हुए कहा था कि वे न्यायालय की उदारता का अनुचित लाभ न ले अन्यथा कारवाई की जाएगी। जिस पर सीएमओ ने जवाब देते हुए कहा था कि एमपीईबी और अतिक्रमण हटाने में आ रही दिक्कतों का हवाला दिया। 22 अप्रैल को नपा के एई नीरज धुर्वे ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि सड़क के किनारे पुलिस विभाग ने सर्विलांस कैमरे लगाए है वहीं उन्हें ट्रांसफॉर्मर भी हटाना है, इसलिए देरी हो रही है। अधिवक्ता करेंगे बहानेबाजी की शिकायत इस मामले में फरियादी मनोज के अधिवक्ता गिरीश गर्ग ने बताया कि नपा प्रशासन सड़क बनाने में दो साल से बहानेबाजी करता रहा है। अब भी वह केस में हुए ऑर्डर के हिसाब से सड़क नहीं बना रहा है। वे 14 मई को कोर्ट के सामने सारे तथ्य रखेंगे। नगरपालिका लल्ली चौक तक ही बनाएगी सड़क इस केस के बाद नपा प्रशासन ने पेट्रोल पंप से थाना तक 2 करोड़ 95 लाख रु में सड़क बनाना प्रस्तावित किया था। लेकिन अब उसने इससे हाथ पीछे खींच लिए है। नगरपालिका अब 1 करोड़ 18 लाख रुपए में लल्ली चौक तक ही सड़क बना रही है। बाकी की जिम्मेदारी उसने PWD को सौंप दी है। यहां भी नाली और पोल शिफ्टिंग का काम नगरपालिका को ही करना है, लेकिन उसने ऐसा कोई काम नहीं किया है। 25 अप्रैल को एई ने एसई को पत्र लिखकर इसका रिवाइज इस्टीमेट भेजा है। PWD ढाई करोड़ में बनाएगी बाकी सड़क PWD के अधिकारियों का दावा हैं कि वे एक दो दिन में लल्ली चौक से थाने तक सड़क की लेवलिंग, मिलिंग करेंगे। जिसके बाद इस पर व्हाइट टॉपिंग सड़क बनाई जाएगी। अभी मौके पर जितने सड़क है वे उसे उतनी ही बना देंगे। इसके लिए भोपाल की एक कंपनी को जिम्मेदारी भी दे दी गई है। इस रकम में चौपाटी और बैल बाजार की सड़क भी शामिल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com