बस ने 100 की रफ्तार में राहगीरों को रौंदा, VIDEO:आजमगढ़ में महिला की मौत, 6 गंभीर; ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया था

May 10, 2025 - 05:00
 0  0
बस ने 100 की रफ्तार में राहगीरों को रौंदा, VIDEO:आजमगढ़ में महिला की मौत, 6 गंभीर; ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया था
आजमगढ़ में तेज रफ्तार बस राहगीरों को रौंदते हुए दीवार में घुस गई। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर घायल हुए हैं। घायलों में 3 राहगीर, बस का ड्राइवर और 4 सवारियां शामिल हैं। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस करीब 100 की रफ्तार में थी। ड्राइवर ने बस से काबू खो दिया था। हादसे के बाद गांव वालों की भीड़ लग गई। पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा शुक्रवार शाम का हाफिजपुर रोड के पास का है। पहले देखिए 3 तस्वीरें... घास काटने जा रही थी महिला मृतक महिला की पहचान (49) शशि कला पत्नी भोला के रूप में हुई। वह घास काटने जा रही थी। इसी बीच बस ने उसे रौंद दिया। ड्राइवर का नाम रामसरन (47) है। प्रत्यक्ष दर्शी लल्लू सिंह ने बताया-शाम करीब 6:00 बजे वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग पर गोरखपुर की तरफ से तेज रफ्तार एक प्राइवेट बस आ रही थी। जैसे ही यह बस शहर से सटे हाफिजपुर के पास पहुंची। अचानक बेकाबू हो गई। सड़क पर राहगीरों को टक्कर मारते हुए एक मकान की दीवार में जा घुसी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। जहां तीन की हालत गंभीर है। यह बस प्राइवेट थी। बस में 4 लोग बैठे थे। ------------------------------- ये भी पढ़ें : कानपुर IIT छात्रा का केस लड़ेंगी निर्भया की वकील: बोलीं- ACP ने रेप और लव-जेहाद किया, ACP मोहसिन को सख्त सजा दिलाऊंगी कानपुर की IIT छात्रा का केस रेप और लव जेहाद का है। छात्रा पर गलत तरीके से कोर्ट की मदद से क्रॉस FIR दर्ज कराई गई है। ACP मोहसिन को हाईकोर्ट से मिली अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे को सुप्रीमकोर्ट में चुनौती दूंगी। आरोपी ACP मोहसिन को सख्त सजा दिलाऊंगी। छात्रा को इंसाफ दिलाने की जिम्मेदारी मेरी है। यह कहना है निर्भया का केस लड़ने वाली सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा समृद्धि का। पूरी खबर पढ़िए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com