आदित्यपुर थाने में फांसी लगा आरोपी ने दी जान:अधेड़ ने कंबल के टुकड़े से बनाया फंदा, लड़की से चैट को की थी डिलीट करने की कोशिश
सरायकेला-खरसावां जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आदित्यपुर थाना परिसर में शुक्रवार को 55 वर्षीय अनिल महतो ने कंबल के टुकड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे का दरवाजा तोड़ा निकाला गया बाहर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर कुमार संवैया, हेडक्वार्टर डीएसपी प्रदीप उरांव और प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अनिल महतो को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी ने चैट को रिकवर कर लिया एसडीपीओ संवैया के अनुसार, एक महिला ने अनिल पर अपनी सौतेली नाबालिग बेटी को भड़काने का आरोप लगाया था। पूछताछ के लिए थाना बुलाए जाने पर महतो ने नाबालिग के साथ की गई अश्लील चैटिंग को मोबाइल से डिलीट करने की कोशिश की। हालांकि, जांच अधिकारी ने चैट को रिकवर कर लिया। सामाजिक बदनामी के डर से दे दी जान पकड़े जाने और सामाजिक बदनामी के डर से अनिल महतो ने थाने के एक कमरे में पंखे से कंबल का टुकड़ा बांधकर आत्महत्या कर ली। एसडीपीओ ने जांच अधिकारी की गलती को स्वीकार किया है और मानवाधिकार आयोग के नियमों के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मृतक की एक बेटी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com