हाथी कुएं में गिरा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू:लातेहार में जेसीबी से रास्ता बनाकर 5 घंटे में निकाला बाहर, हाथी का बच्चा सुरक्षित
लातेहार में हाथी के एक बच्चे की जान बचाने के लिए वन विभाग ने शनिवार देर रात सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कुएं में गिरे हाथी के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हाथी का बच्चा खेत में बने पानी से भरे कुएं में गिर गया था। घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेबना गांव की है। कुछ दिनों से अकेला घूम रहा था हाथी रेंजर नंदकुमार महतो के अनुसार, यह हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया था। पिछले कुछ दिनों से यह बालूमाथ और चंदवा के जंगलों में अकेला घूम रहा था। भोजन की तलाश में जंगल से बाहर निकलने के दौरान वह खुले कुएं में गिर गया। कुएं में पानी कम था। हाथी की आवाज के बाद ग्रामीण मौके पर जुटे और वन विभाग को सूचना दी। कुएं से 50 फीट की दूरी पर रास्ता बनाया गया ग्रामीणों की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वनकर्मियों, पुलिस और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। जेसीबी की मदद से कुएं से 50 फीट की दूरी पर एक रास्ता बनाया गया। हाथी को परेशान न करने की अपील की लगभग 5 घंटे की मेहनत के बाद रात करीब 3 बजे हाथी के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेंजर ने बताया कि हाथी को कोई चोट नहीं आई और वह सुरक्षित जंगल की ओर चला गया। उन्होंने ग्रामीणों से हाथी के पास न जाने और उसे परेशान न करने की अपील की है। ------------------------------------ ये भी पढ़िए कोडरमा पहुंचा 20 हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण:मतोनी और नवाडीह जंगल में बनाया आशियाना, झुंड में बच्चे भी शामिल कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जंगली हाथियों के आगमन से लोगों में दहशत का माहौल है। जंगली हाथियों का झुंड ने मतोनी और नवाडीह जंगल में अपना आशियाना बना रखा है। हाथियों के इस झुंड में कुछ छोटे बच्चे भी हैं। ऐसे में हाथियों के जल्द उग्र होने का खतरा बना हुआ है। पढ़िए पूरी खबर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com