दोबारा पद संभालते ही रिम्स निदेशक ने मंत्री का फैसला पलटा, 3 फैसले लिए

Apr 30, 2025 - 06:00
 0  0
दोबारा पद संभालते ही रिम्स निदेशक ने मंत्री का फैसला पलटा, 3 फैसले लिए
रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने एक बार फिर रिम्स की कमान संभाल ली है। हाईकोर्ट ने उन्हें हटाने के आदेश पर सोमवार को रोक लगा दी थी। इसके बाद मंगलवार सुबह 9:15 बजे वे दफ्तर पहुंचे। उन्होंने कहा-कोर्ट ने मुझे राहत दी है। लेकिन वैसी खुशी नहीं मिल रही है। मुझ पर जो भी आरोप लगे, वह गलत थे। दोबारा काम संभालते ही डॉ. राजकुमार ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के जीबी बैठक में लिए गए फैसले को पलट दिया। एमआरआई मशीन की खरीद के लिए टेंडर में चयनित कंपनी को लेटर ऑफ क्रेडिट (एलसी) जारी कर दिया। जीबी की बैठक में मंत्री ने खरीद प्रक्रिया रद्द कर दूसरी एजेंसी से मशीन खरीदने की बात कही थी। डॉ. राजकुमार ने कहा कि मेरी बात नहीं सुनी गई। मैं बता रहा था कि खरीद प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एजेंसी से एग्रीमेंट भी हो चुका है। ऐसे में रोक नहीं लगाई जा सकती। बाकी सदस्यों को इस पर आपत्ति नहीं थी, सिर्फ मंत्री सहमत नहीं थे। चूंकि एमआरआई मशीन खरीद को लेकर कैबिनेट का फैसला था, इसलिए एलसी जारी किया है। जल्दी ही मशीन रिम्स पहुंच जाएगी। एसबीआई के सामने वाला गेट खुलवाया: डॉ. राजकुमार ने मंगलवार को रिम्स में एसबीआई के सामने बनाए गए गेट को भी खुलवा दिया। रिम्स परिसर में बाहरी लोगों का आवागमन रोकने के लिए ​प्रबंधन ने यहां गेट बनाकर ताला जड़ दिया था। ऐसे में गंभीर मरीजों को लेकर आने वाले एंबुलेंस को लंबी दूरी तय करनी होती थी। दैनिक भास्कर ने छह मार्च के अंक में यह मामला प्रमुखता से उठाया था। अब निदेशक ने दुर्गा मंदिर के सामने वाले मुख्य द्वार को तत्काल पूरी तरह से तोड़ने और एसबीआई के पास वाले गेट को खोलने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्य गेट का निर्माण पूरा होने तक इस गेट को खुला रखें। इसके बाद शाम चार बजे इस गेट का ताला खोल दिया गया। मंगलवार को दोबारा ऑफिस पहुंचे रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार। 87 डॉक्टर प्रोन्नत, प्रमोशन लिस्ट जारी की: निदेशक ने डॉक्टरों के हित में भी बड़ा फैसला लिया। उन्होंने डॉक्टरों की प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी। प्रमोशन के लिए 2024 में 100 से ज्यादा डॉक्टरों का इंटरव्यू लिया गया था। लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया था। डॉ. राजकुमार ने मंगलवार को ऑफिस पहुंचते ही प्रमोशन की फाइल मंगाई। उसमें कुछ त्रुटियों को तत्काल ठीक कराया। फिर शाम करीब चार बजे प्रमोशन की सूची जारी कर दी। इस सूची में 87 डॉक्टरों के नाम हैं। -रांची फ्रंट पेज भी पढ़ें एमआरआई मशीन के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट जारी हाईकोर्ट से राहत मिलते ही डॉ. राजकुमार ने फिर संभाली रिम्स निदेशक की कुर्सी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com