राज महेश्वरम अध्यक्ष और राघवेंद्र सिंह सचिव निर्वाचित
भास्कर न्यूज|गढ़वा गढ़वा जिला क्रिकेट संघ की जिला कमेटी का चुनाव नीलांबर-पीतांबर सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ। चुनाव के संचालन के लिए गढ़वा क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) की ओर से राहुल ऋषि को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था। सात पदों के लिए कुल 46 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में थे। अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 43 मत प्राप्त किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक को मात्र 3 मत मिले। सचिव पद के मुकाबले में राघवेंद्र नारायण सिंह ने 44 मतों के साथ जीत हासिल की, जबकि अजय कांत को केवल 2 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में रवि शंकर ने 39 मतों के साथ विजय प्राप्त की। वहीं जगन्नाथ राम को 3 तथा संतोष मिश्रा को 4 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष-1 के पद पर आलोक मिश्रा, उपाध्यक्ष-2 के पद पर डॉ. पंकज प्रभात और उपाध्यक्ष-3 के लिए रेखा देवी निर्विरोध निर्वाचित हुईं। इसी तरह सह सचिव-1 पद पर कुमार गौरव, सह सचिव-2 के लिए कुमार गौरव सिंह और सह सचिव-3 के लिए राजा अंकित निर्विरोध निर्वाचित किए गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज महेश्वरम ने कहा कि नई टीम के साथ मिलकर जिले में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा। खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने के िलए राज्य सरकार से विभिन्न योजनाओं को जिले में लागू करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गढ़वा में स्टेडियम की मांग काफी समय से लंबित है और इस दिशा में जल्द ही ठोस पहल की जाएगी। इधर निर्वाचित सचिव पंकज चौधरी ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ जेएससीए को पत्र लिखकर चुनाव प्रक्रिया में बीसीसीआई के तय मानदंडों और गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के संविधान के नियमों की सरेआम अनदेखी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। चौधरी ने अपने पत्र में विशेष रूप से संविधान के पृष्ठ संख्या 19 के कॉलम 28 का हवाला देते हुए कहा है कि चुनाव में उम्मीदवारों को चयन के लिए जो शर्तें रखी गई हैं, उनका पालन नहीं हो रहा है। संविधान के अनुसार, अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों के लिए उम्मीदवार को कम से कम तीन वर्षों का व्यक्तिगत सदस्य होना चाहिए या तीन वर्षों तक किसी संबद्ध इकाई में अध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष के रूप में सेवा करनी चाहिए और वर्तमान में कम से कम दो वर्षों से संबंधित इकाई का प्रतिनिधित्व कर रहे होने चाहिए। वहीं, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए भी उम्मीदवारों को कम से कम दो वर्षों का व्यक्तिगत सदस्य होना चाहिए या दो वर्षों तक किसी संबद्ध इकाई में सेवा करनी चाहिए और वर्तमान में कम से कम दो वर्षों से संबंधित इकाई का प्रतिनिधित्व कर रहे होने चाहिए।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com