डिप्रेशन में चल रहे युवक ने की आत्महत्या:ब्रह्म स्थान के पास पेड़ से लटका मिला शव, पारिवारिक कलह बताई जा रही वजह

Apr 30, 2025 - 05:30
 0  0
डिप्रेशन में चल रहे युवक ने की आत्महत्या:ब्रह्म स्थान के पास पेड़ से लटका मिला शव, पारिवारिक कलह बताई जा रही वजह
रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र के मायरा टोला स्थित ब्रह्म स्थान के पास मंगलवार शाम एक 34 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान चितरंजन कुमार चौधरी, पिता विजय चौधरी के रूप में हुई है। चितरंजन तीन बच्चों का पिता था और कुछ समय से परिवार से अलग रहकर अकेले जीवन बिता रहा था। भाई को ग्रामीणों ने दी सूचना चितरंजन के भाई दीपक चौधरी ने बताया कि सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि ब्रह्म स्थान के पास किसी व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है। मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव की शिनाख्त अपने भाई के रूप में की। डिप्रेशन में चल रहा था मृतक एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने बताया कि मृतक पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था और पारिवारिक विवाद से जूझ रहा था। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने यूडी केस (unnatural death) दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा मौके पर पहुंची दिनारा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com