ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट...MP को हराकर फाइनल में पहुंचा महाराष्ट्र:मुरादाबाद स्टेडियम बना ब्लाइंड क्रिकेटर्स के टैलेंट का गवाह; रात में खेला गया मैच
मुरादाबाद के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम में नेत्रहीन खिलाड़ियों के लिए चल रहे तीन दिवसीय ब्लाइंड क्रिकेट नेशनल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच रात में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। इसमें महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को एक विकेट के नुकसान से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में आज यूपी और महाराष्ट्र की टीमें भिड़ेंगी। मुरादाबाद में ब्लाइंड क्रिकेट नेशनल टूर्नामेंट 28 अप्रैल से चल रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यूपी, महाराष्ट्र मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार, गुजरात समेत देश के अलग-अलग राज्यों से आई 9 टीमों ने प्रतिभाग किया। मंगलवार रात खेले गए मैच में मध्यप्रदेश की ओर से मानिकलाल ने 58 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं दिनेश ढांडेकर ने शानदार 46 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद मध्यप्रदेश की टीम को महाराष्ट्र से हार का सामना करना पड़ा। पहले ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट के ये 5 विजुअल देखिए महाराष्ट्र टीम.... प्रशांत विष्णु पन्त - कैप्टन,असगर रज़ा,अंकुश तरकरे,गोपाल वानखेड़े,इब्राहीम खान,मोहम्मद समीर,प्रणय भंडारकर,रोहित कटारे,श्रीकांत राउत,विजय बढ़ाके और विवेक। मध्य प्रदेश की टीम...... सागर काढ़े- टीम कैप्टन, आनन्द बारस्कर,संजू उमरकर,निलेश धुर्वे,दिनेश ढांडे,उमेश ढांडे, मानिक लाल, दिनेश ढांडेकर,
महिंद्रा जामडे,विनय चौहान,लोकेश बारस्कर, श्रीराम बैठेकर और किरण कुमार दहिकर। महाराष्ट्र के कैप्टन प्रशांत विष्णु पंत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी मंगलवार रात खेले गए सेमीफाइनल मैच में महाराष्ट्र के कैप्टन प्रशांत विष्णु पंत ने टॉस जीता। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ, जब उनकी टीम ने महज एक विकेट के नुकसान पर इस मैच को जीत लिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com