खंडवा में तीन दुकानों से लाखों की चोरी:सीसीटीवी में दिखे महाराष्ट्र के बदमाश; धरपकड़ के लिए टीम जालना रवाना
खंडवा कोतवाली थाना क्षेत्र के बुधवारा बाजार में हुई चोरी की वारदात के आरोपी महाराष्ट्र के जालना के निवासी निकले। सोमवार रात दीपू मिठाई वाले समेत तीन दुकानों में हुई चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की है, आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम जालना रवाना की है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, तड़के 3:40 बजे चोरों ने सबसे पहले दीपक अग्रवाल की मिठाई की दुकान को निशाना बनाया। दुकान के मालिक के बेटे निहुल अग्रवाल ने बताया कि गल्ले में रखे ढाई लाख रुपए की चोरी हुई, जो एक व्यापारी को भुगतान के लिए रखे गए थे। हालांकि, पुलिस रिपोर्ट में सवा लाख रुपए की चोरी दर्ज की गई है। इसी रात चोरों ने पड़ोस में स्थित रोहित साहू की श्याम सेंटर बेकरी में भी सेंध लगाने का प्रयास किया, लेकिन सेंट्रल लॉक न टूटने के कारण वे सफल नहीं हो सके। सिनेमा चौक स्थित गुलशन अरोरा के रेस्टोरेंट से लगभग 60 हजार रुपए की चोरी की गई। हेड कॉन्स्टेबल ने आरोपियों को पहचाना घटना की जांच के दौरान हेड कॉन्स्टेबल रफीक ने सीसीटीवी में आरोपियों की पहचान महाराष्ट्र के जालना निवासियों के रूप में की। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com