भास्कर न्यूज |गुमला विगत कई दिनों से नगर परिषद का बाजार टांड़ गुमला का जो चापाकल है। वह खराब पड़ा था और मोहल्ले वासियों ने बताया कि कई बार नगर प्रशासन को चापाकल की मरम्मत के लिए सूचना दी गई थी। पानी की जटिल समस्या को देखते हुए पूरे मोहल्लेवासियों ने सय्यदा खातून के पास में आए और उन्होंने बताया कि मिशन बदलाव हमेशा लोगों के लिए काम करता है तो हमारी चापाकल वाली समस्याओं को तुरंत समाधान करवा दें। उन्होंने तुरंत नगर परिषद पदाधिकारी और सिटी मैनेजर को कॉल करके चापाकल की समस्या की समाधान के लिए आग्रह किया। नगर परिषद पदाधिकारी ने तुरंत सभी समस्याओं को ध्यान में देते हुए चापाकल मिस्त्री को भेज कर चापाकल दुरुस्त करवाया और मिशन बदलाव की जिला सचिव सय्यदा खातून ने नगर परिषद पदाधिकारी से अपील की है कि जितने भी चापाकल खराब हैं, उन सभी को दुरुस्त किया जाए।
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com