बहन से मुंहबोला भाई बोला- मुझसे शादी करो:नहीं तो फोटो-वीडियो वायरल करूंगा, जीजा को भी दी धमकी; शाजापुर में आरोपी गिरफ्तार

Apr 30, 2025 - 11:00
 0  0
बहन से मुंहबोला भाई बोला- मुझसे शादी करो:नहीं तो फोटो-वीडियो वायरल करूंगा, जीजा को भी दी धमकी; शाजापुर में आरोपी गिरफ्तार
शाजापुर में सोमवार को नवविवाहिता ने पड़ोस युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने कहा,’मैं शाजापुर की ही रहने वाली हूं। मेरा पड़ोसी जिसे भाई जैसा समझती थी, वो परेशान कर रहा है। कहता है, उसके पास मेरे कुछ फोटो, वीडियो हैं। मेरी पांच महीने पहले ही शादी हुई है। शादी के बाद से वो धमकी दे रहा है। मुझसे अश्लीलता करते हुए कहता है, बदनाम कर दूंगा। फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा। अपने पति को तलाक दो और मुझसे शादी कर लो।’ साथ आए दो लोगों में से एक ने कहा, ‘उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन अब तो उसने हद पार कर दी है। हमारे दामाद को ही धमकी देने लगा है।’ युवती और उसके साथ आए लोगों की बात सुन दीवान उन्हें बैठने को कहते हैं। दीवान अपना स्मार्टफोन उठाते हुए बाहर जाते हुए जल्द ही वापस आने का इशारा करते हैं। उनके एक्शन से ऐसा लगा कि वे किसी बड़े पुलिस अधिकारी से कुछ बात करने गए हैं। पांच-सात मिनट ही हुए होंगे, वे फुर्ती से वापस आए। टेबल पर रखा पानी पीते ही बोले- आप लोग पानी पी लीजिए। रिपोर्ट लिख लेते हैं। पूरी बात इत्मीमान से बताइए…. इतना कहते हुए वे युवती की ओर मुखातिब हुए। युवती ने उन्हें जो बताया, वो हैरान करने वाला था। जिस युवक के खिलाफ वो शिकायत करने आई थी, वो पड़ोसी ही था। जिससे वो भाई कहती थी। दोनों परिवारों का एक-दूसरे के यहां आना-जाना था। अब पढ़िए वो बात, जो युवती ने पुलिस को बताई ‘मैं शाजापुर की ही रहने वाली हूं। पढ़ाई-लिखाई सब यहीं हुई। 24 साल की हो चुकी हूं। 13 दिसंबर 2024 को ही शादी हुई है। घर के पास ही शुभम पिता प्रदीप जोशी रहता है। उसे बचपन से जानती हूं। बचपन में साथ खेला करते थे। पड़ोसी होने के नाते हम लोगों के उनके परिवार से भी अच्छे रिश्ते थे। वो मुझे बहन मानता था। मुझे कभी भी उसकी नीयत में खोट नजर नहीं आया। मैं उससे हमेशा अच्छे से बात करती। वो भी सलीके से पेश आता। तीज-त्योहार या दूसरे ऐसे कोई कार्यक्रम में कई मौके आए, जब हम दोनों ने साथ फोटो खिंचवाए, वीडियो बनाए। लेकिन, जब उसे पता चला कि मेरी शादी पक्की हो गई है, तो उसका व्यवहार बदल गया। मैंने सोचा- हो सकता है कि कुछ परेशानियों की वजह से ऐसा कर रहा होगा। सितंबर 2024 के आखिरी सप्ताह में मेरी शादी पक्की हुई थी। इसके बाद मैंने घर से बाहर निकलना कम कर दिया। घर में कामकाज बहुत था, तो दिनभर उसी में लगी रहती। 10 अक्टूबर की शाम थी। हल्की सर्दी का अहसास हो रहा था। उस दिन खरीदारी का ऐसा काम आ गया कि मुझे ही बाजार जाना पड़ गया। घर से निकली ही होऊंगी कि शुभम जोशी सामने आ गया। मैंने पूछ लिया भईया कैसे हो, कहां जा रहे हो। उसने एक तरह से फुफकारते हुए मेरा हाथ पकड़ लिया। मैं सहम सी गई। कुछ बोलती उससे पहले ही उसने मेरा हाथ जकड़ लिया। बदतमीजी से बोला- तू शादी क्यों कर रही है, मैं तुझसे शादी करना चाहता हूं। सर्दी के मौसम में भी मैं उसकी बात सुन पसीना-पसीना हो गई। रोने लगी, अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश करते हुए कहा, मैं तो तुम्हें भाई कहती हूं, मानती हूं। तुम ऐसा मेरे बारे में सोच भी कैसे सकते हो। उससे अपना हाथ छोड़ने कहा, लेकिन उसने हाथ नहीं छोड़ा। जब मैंने कहा कि मैं चिल्लाकर मोहल्ले को बुला लूंगी, तो वो हाथ झिटकते हुए चला गया। उसके जाते ही मैं घर के अंदर आ गई। घरवालों को सारी बात बताई। उन्होंने शुभम के घरवालों से बात की। इसके बाद सब शांत हो गया। इस दिन के बाद करीब एक महीने बाद तक सब कुछ ठीक रहा। सब लोग शादी की तैयारियों में लग गए। शादी 13 दिसंबर को थी। ठीक आठ दिन पहले शुभम ने मुझे फिर से धमकी दी। मुझे अच्छे से याद है। शादी से पहले घर कुछ मेहमान आ गए थे। उस रोज किसी काम से घर के बाहर आई। अंदाजा नहीं था कि शुभम मेरे बाहर आने का ही इंतजार कर रहा है। वो मेरे सामने आकर खड़ा हो गया। मैं कुछ बोली नहीं। उसने धमकाते हुए कहा, ‘तू शादी के लिए मना कर दे, अगर शादी करेगी तो तेरे फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा।’ उसकी किसी बात का जवाब दिए बिना घर के अंदर आ गई। जब पापा शाम को घर आए, तो उन्हें पूरी बात बताई। उन्होंने शुभम के घर जाकर उसे समझाया। उसके माता-पिता से भी बात की। इसके बाद लगने लगा कि अब शायद वो ऐसा नहीं करेगा। आखिरकार 13 दिसंबर 2024 को मेरी शादी हो गई। शादी के पांच-सात दिन ही हुए होंगे। मैं ससुराल में ही थी। उसने एक दिन पति को फोन किया। अनजान नंबर जान कर पहले तो काॅल रिसीव ही नहीं किया। जब एक ही नंबर से लगातार कई काॅल आए, तो फोन उठा लिया। दूसरी तरफ से शुभम था। उसने मेरे पति से मुझसे बात कराने कहा… जब पति ने मुझसे बात करने कहा, तो मैंने मना कर दिया। इसके बाद भी शुभम ने फोन करना बंद नहीं किया। आखिरकार उसने पति से वो झूठ कह दिया, जिससे मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाए। उसने उनसे कहा, ‘तेरी पत्नी का मुझसे अफेयर है। तू उसे छोड़ दे। तेरी पत्नी के फोटो-वीडियो उसके पास हैं। अगर तूने उसे नहीं छोड़ा, तो फोटो वीडियो वायरल कर देगा।’ शादी के बाद से तो शुभम ने हद पार कर दी। मेरी शादी मुश्किल में आ गई। जैसे-तैसे पांच महीने हो गए। तीन दिन पहले यानी 27 अप्रैल को मायके शाजापुर आई। 28 अप्रैल की शाम शुभम जोशी एक बार फिर घर के बाहर मिल गया। उसने धमकी भरे लिहाज में फिर कहा, ‘तूने यदि अपने पति को तलाक नहीं दिया, तो मैं तेरे फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा’ मेरी आंखों से आंसू निकल आए। घर के अंदर पहुंची तो पिताजी ने रोने का कारण पूछा। मैं उनसे गले मिल रोने लगी। एक बार फिर पूरी बात उन्हें बताई। उन्होंने धीरज रखने को कहा। रातभर मैं सो नहीं सकी। पिताजी भी रातभर ड्राइंगरूम में कभी टहलते तो कभी सोफे पर बैठे रहे। फिर उन्होंने कहा, ऐसे कब तक चलेगा, हमें पुलिस में शिकायत करनी होगी। इसके बाद हम थाने आ गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com