सरसों खरीद का सरकारी भुगतान नहीं होने से किसान परेशान:MSP पर बेची, भंडारण रसीद नहीं मिलने से पैमेंट में हो रही देरी

Apr 30, 2025 - 11:00
 0  0
सरसों खरीद का सरकारी भुगतान नहीं होने से किसान परेशान:MSP पर बेची, भंडारण रसीद नहीं मिलने से पैमेंट में हो रही देरी
श्रीगंगानगर में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद के बावजूद किसानों को भुगतान में देरी का सामना करना पड़ रहा है। जिलेभर में बड़ी संख्या में किसानों ने सरकार को सरसों बेची है, लेकिन भुगतान प्रक्रिया भंडारण रसीदों की अनुपलब्धता के कारण अटकी हुई है। इससे किसान परेशान हैं और समितियों तथा खरीद केंद्रों के लगातार चक्कर काटने को मजबूर हैं। खरीद के बाद उपज वेयरहाउस में जमा करवाई जाती है, जहां से भंडारण रसीदें जारी की जाती हैं। यह रसीदें भुगतान प्रक्रिया की पहली आवश्यकता होती हैं, लेकिन श्रीगंगानगर जिले में वेयरहाउस प्रबंधन द्वारा अभी तक रसीदें संबंधित संस्थाओं को जारी नहीं की गई हैं। नतीजतन, भुगतान की प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो पा रही है। किसान बोले- इंतजार करने को कहा जा रहा किसानों ने बताया कि उन्होंने सरसों सरकार को बेची, लेकिन भुगतान के लिए अभी तक कोई स्पष्ट समय-सीमा नहीं बताई गई है। वे लगातार समितियों से जानकारी लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ इंतजार करने को कहा जा रहा है। राजफैड के अधिकारियों ने खरीद व्यवस्था का निरीक्षण कर किसानों से फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि जैसे ही वेयरहाउस से रसीदें प्राप्त होंगी, भुगतान प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं, वेयरहाउस प्रबंधन का कहना है कि उन्हें उच्च स्तर से निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं, इसलिए रसीदें फिलहाल जारी नहीं की जा सकतीं। किसान असमंजस की स्थिति में स्थिति यह है कि खरीद प्रक्रिया जारी है, किसान प्रतिदिन उपज लेकर खरीद केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन पहले से बेची गई सरसों का भुगतान अटका हुआ है। किसानों को उम्मीद थी कि सरकारी खरीद से समय पर लाभ मिलेगा, लेकिन अब वे असमंजस और आर्थिक दबाव में हैं। कृषि विभाग और संबंधित संस्थाओं के बीच समन्वय की कमी से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। किसानों ने मांग की है कि उच्च अधिकारी इस समस्या का तत्काल समाधान करें, ताकि उन्हें राहत मिल सके और अगली फसल की तैयारी प्रभावित न हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com