सतना में ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर:बाइक सवार एक की मौत, एक घायल; ड्राइवर फरार

Apr 30, 2025 - 11:00
 0  0
सतना में ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर:बाइक सवार एक की मौत, एक घायल; ड्राइवर फरार
सतना में मंगलवार देर रात अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार कैलाश चौधरी (45) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। घटना उचेहरा-नागौद मार्ग खूंझा बंदरहा मोड़ की है। मृतक कैलाश कोठी इचौल के रहने वाले थे। ट्रक ड्राइवर फरार जानकारी के अनुसार कैलाश चौधरी अपने साढू रामनाथ चौधरी की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने बिहटा गए थे। वहां से वो कुछ सामान लेने उचेहरा आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मैहर की तरफ फरार हो गया। सूचना मिलते ही उचेहरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को उचेहरा अस्पताल में भर्ती कराया। टीआई सतीश मिश्रा के अनुसार पुलिस अज्ञात ट्रक की तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com