IB की बैठक के बाद कैबिनेट की बैठक का फैसला:नक्सल ऑपरेशन पर फैसला संभव; विदेशी नागरिकों के लिए जारी हो सकती है गाइडलाइन

Apr 30, 2025 - 11:30
 0  0
IB की बैठक के बाद कैबिनेट की बैठक का फैसला:नक्सल ऑपरेशन पर फैसला संभव; विदेशी नागरिकों के लिए जारी हो सकती है गाइडलाइन
रायपुर में साय सरकार की कैबिनेट बैठक आज होगी। छत्तीसगढ़ में इस समय सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। मंगलवार को देश के इंटेलिजेंस चीफ तपन डेका ने पुलिस हेडक्वार्टर में बैठक ली। आईबी की बैठक के बाद तुरंत कैबिनेट की बैठक का फैसला लिया गया। बैठक में नक्सल ऑपरेशन के मद्देनजर कुछ फैसला हो सकता है, जानकारी ये भी है कि मंत्रालय में गृहमंत्री विजय शर्मा से इस मसले पर CM साय भी चर्चा कर सकते हैं। वहीं, कल यानि 1 मई को श्रम दिवस है, तो श्रमिकों के लिए भी कुछ घोषणाएं हो सकती हैं। वहीं चर्चा ये भी है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए लोगों को लेकर सरकार गाइडलाइन भी जारी कर सकती है। इन पर चर्चा संभव तय समय के मुताबिक थोड़ी देर में मंत्रालय में बैठक शुरू होगी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। इस बैठक के बाद सरकार कुछ अहम योजनाओं का ऐलान कर सकती है। वहीं, एक दिन पहले इंटेलिजेंस चीफ तपन डेका ने बैठक में नक्सल ऑपरेशन और पहलगाम अटैक के बाद प्रदेश के हालातों पर अफसरों से बातचीत की है। और राज्य की आंतरिक स्थिति पर भी लोकल इंटेलिजेंस अधिकारियों से जानकारी ली। पिछली बैठक में क्या हुआ था ................................ इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... साय कैबिनेट के फैसले...PSC स्टूडेंट्स की वापस होगी फीस:नवा-रायपुर में NIFT कैंपस को मंजूरी, छोटे व्यापारियों का 25 हजार तक वैट होगा माफ छत्तीसगढ़ सरकार PSC में परीक्षा या इंटरव्यू में पहुंचने वाले स्टूडेंट्स की फीस नहीं लेगी, जिनसे लिया गया है, उन्हें सरकार वापस करेगी। इसके साथ ही छोटे व्यापारियों का 10 साल से अधिक पुराने लंबित मामलों में 25 हजार तक की वैट देनदारियों को माफ किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com