सरगुजा में लेखापाल-बाबू,सूरजपुर में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार:उदयपुर CHC में लिए 10 हजार, 20 हजार रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों धराया

May 1, 2025 - 23:30
 0  0
सरगुजा में लेखापाल-बाबू,सूरजपुर में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार:उदयपुर CHC में लिए 10 हजार, 20 हजार रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों धराया
सरगुजा ACB की टीम ने सरगुजा के उदयपुर CHC में कर्मचारी का बिल पास करने के एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत लेते लेखापाल और बाबू को पकड़ा है। जबकि सूरजपुर में चौहद्दी काटने के लिए 20 हजार रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, सरगुजा जिले के उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कर्मचारी अंशू मिंज का बिल पास करने के लिए हॉस्पिटल के लेखापाल बाबू नंद कुमार पैकरा (नंदा बाबू) और संगठक कौशलेंद्र पांडेय ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। कई दिनों तक बिल पास नहीं होने से परेशान अंशू मिंज ने इसकी शिकायत सरगुजा एसीबी से की। रिश्वत लेते पकड़े गए लेखापाल और लिपिक सरगुजा एसीबी के टीआई शरद सिंह की टीम गुरुवार को उदयपुर पहुंची। कर्मचारी अंशू पाल ने जैसे ही रिश्वत की रकम लेखापाल नंद कुमार पैकरा और बाबू कौशलेंद्र पांडेय को दी। एसीबी की टीम ने दोनों को 10 हजार रुपए रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पटवारी ने चौहद्दी काटने मांगे 20 हजार ACB की टीम ने सूरजपुर जिले के हलका नंबर 5 डुमरिया के पटवारी भानू प्रताप सोनी को 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भानू प्रताप सोनी ने जमीन की चौहद्दी काटने, नामांतरण और सीमांकन के लिए भू स्वामि व्यवसायी मनीष जिंदिया से 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता मनीष जिंदिया ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर नयनपुर, सूरजपुर में 0.08 हेक्टेयर (20 डिसमिल) जमीन खरीदी थी। जमीन के नामांतरण व चौहद्दी काटने के लिए शंकर जिंदिया ने पटवारी भानू प्रताप सोनी से संपर्क किया तो उसने 40 हजार रूपए रिश्वत मांगा। इसकी शिकायत मनीष जिंदिया ने ACB सरगुजा से की गई थी। बातचीत में सौदा 20 हजार रुपए में तय हुआ। ACB की टीम ने बुधवार दोपहर पटवारी भानू प्रताप सोनी को मनीष जिंदिया से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com