बाराबंकी में ससुराल में युवक की मौत:पत्नी, साले और सास पर मारपीट का आरोप, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
बाराबंकी के ईनामीपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक सरवन मसौली थाना क्षेत्र के चुरौलिया गांव का रहने वाला था। वह पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी के साथ ससुराल ईनामीपुर गांव में रह रहा था। सरवन की मां ने बताया कि दो दिन पहले उनके साले ने फोन कर उन्हें ईनामीपुर बुलाया था। उनके सामने ही सरवन को उसकी पत्नी खुशबू, दो साले और सास ने मिलकर पीटा। इस दौरान उसके सिर में चोट आई। मां ने पुलिस को फोन किया। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी सरवन को गाड़ी से कहीं ले गए। परिजनों को बताया गया कि सरवन की तबीयत खराब है और इलाज चल रहा है। गुरुवार की रात उन्हें उसकी मौत की खबर मिली। मौत की सूचना पर सरवन के माता-पिता और ग्रामीण शव को चुरौलिया ले आए। मसौली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक के पिता बंसीलाल ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बेटे के साले अमित और अंकित (दोनों राजेंद्र के पुत्र), पत्नी खुशबू और सास पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com