धनबाद में आतंकी संगठन HUT का एक और आतंकी गिरफ्तार:इंडियन मुजाहिदीन से भी जुड़ा था अम्मार, झारखंड ATS ने अबतक 5 आतंकवादी को पकड़ा

May 1, 2025 - 18:00
 0  0
धनबाद में आतंकी संगठन HUT का एक और आतंकी गिरफ्तार:इंडियन मुजाहिदीन से भी जुड़ा था अम्मार, झारखंड ATS ने अबतक 5 आतंकवादी को पकड़ा
झारखंड ATS ने बुधवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े एक और संदिग्ध आतंकी को धनबाद से गिरफ्तार किया। आतंकी का नाम अम्मार याशर (33) है। उसे शमशार भूली ओपी के शमशेर नगर से अरेस्ट किया गया है। ATS ने उसके पास से मोबाइल और कई प्रतिबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं। गुरुवार को कोर्ट में पेशी के बाद आतंकी को जेल भेज दिया गया है। ATS के अनुसार, अम्मार याशर प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से भी जुड़ा हुआ था। उसे साल 2014 में जोधपुर पुलिस ने अरेस्ट किया था। 10 साल जेल में रहने के बाद वह बीते साल मई महीने में रिहा हुआ था। जेल से बाहर आने के बाद वह अपने साथी अयान जावेद और दूसरे लोगों से संपर्क में रह कर HUT से जुड़ा था। अम्मार पर 3 बड़े मामले दर्ज हैं। सभी राजस्थान के जोधपुर और जयपुर में दर्ज किए गए हैं। धनबाद में ATS ने मारी थी रेड इससे पहले झारखंड ATS ने 26 अप्रैल को धनबाद के वासेपुर से गिरफ्तार 4 आतंकी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आतंकियों में गुलफाम हसन, आयान जावेद, शहजाद और शबनम परवीन थे। ATS की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये सभी आतंकी संगठन हिज्ब-उत-ताहिर (HUT), अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट (AQIS), ISI और अन्य प्रतिबंधित संगठनों के लिए स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि ये सभी सोशल मीडिया की मदद से युवाओं को गुमराह कर रहे थे। इनके पास से हथियार, गोली, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कई तरह के दस्तावेज बरामद किए गए। इन सभी पर रांची में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पूछताछ में खुलासे के बाद हुई गिरफ्तारी इन सभी गिरफ्तार आतंकियों से रिमांड पर लेकर डिटेल पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान अयान जावेद की निशानदेही पर अम्मार याशर की पहचान की गई। जिसके बाद ATS ने अम्मार याशर शमशेर नगर भूली धनबाद से अरेस्ट किया है। अब उसे भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। ------------------------------ इस खबर को भी पढ़ें.. पहलगाम अटैक- धनबाद में 15 जगह ATS की रेड:हिरासत में 5 लोग; लैपटॉप-हथियार मिलने की खबर; डार्क वेब से आतंकी संगठन से जुड़े होने का शक जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की आंच झारखंड के धनबाद तक पहुंच गई है। शनिवार की सुबह से ही धनबाद शहर के वासेपुर सहित कई इलाके में ATS ने डेरा डाल रखा है। जानकारी के मुताबिक, ATS को आशंका है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तार धनबाद से भी कनेक्ट हो सकते हैं। इसी क्रम में जांच शुरू की गई है। धनबाद में ATS 15 अलग-अलग लोकेशन पर सुबह से जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक 12 संदिग्धों की तलाश में टीम छापेमारी कर रही है। जिसमें से 5 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें..

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com