कमलनाथ की एक बात से नाराज,सलूजा ने बीजेपी ज्वाइन की:नेटवर्क था मजबूत, अंदर की जानकारी देते; जानिए बीजेपी प्रवक्ता के अनसुने किस्से

May 1, 2025 - 17:00
 0  0
कमलनाथ की एक बात से नाराज,सलूजा ने बीजेपी ज्वाइन की:नेटवर्क था मजबूत, अंदर की जानकारी देते; जानिए बीजेपी प्रवक्ता के अनसुने किस्से
मध्यप्रदेश बीजेपी प्रवक्ता और इंदौर के कद्दावर नेता नरेंद्र सलूजा का बुधवार दोपहर हार्ट अटैक से निधन हो गया। मंगलवार रात को सीहोर के क्रिसेंट पार्क में शादी समारोह में शामिल हुए थे। 56 साल के सलूजा का जाना राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर छोड़ गया। लेकिन उनके निधन के साथ ही एक ऐसा चेहरा भी चला गया, जो अपनी बातों, मजबूत नेटवर्क और दोनों ही पार्टियों में गहरी पकड़ के लिए जाना जाता था। पढ़िए सलूजा के कमलनाथ से नाराजगी, बीजेपी ज्वाइन करने से लेकर पूर्व सीएम की तारीफ के किस्से... कांग्रेस छोड़ अचानक बीजेपी में आए, लेकिन कमलनाथ की तारीफ नहीं छोड़ी नरेंद्र सलूजा का राजनीतिक जीवन कांग्रेस से शुरू हुआ था। वह लंबे समय तक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सबसे करीबी माने जाते थे। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान एक दिन नरेंद्र सलूजा ने इंदौर स्थित बीजेपी कार्यालय में मीडिया से कहा था कि कमलनाथ एक शानदार व्यक्तित्व के इंसान हैं। उन्होंने बताया था कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्हें प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली में अधिकांश केंद्रीय मंत्रियों से जाकर मुलाकात करनी थी। जब मैंने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “चिंता मत करो, सभी से मुलाकात हो जाएगी।” लेकिन शाम को जब मैं दिल्ली स्थित उनके निवास पर पहुंचा, तो वहां पहले से ही अधिकांश केंद्रीय मंत्री उनसे मिलने आ चुके थे। कमलनाथ की एक बात से नाराज होकर बीजेपी ज्वॉइन की नरेंद्र सलूजा कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते थे। कांग्रेस में उन्हें कमलनाथ का सबसे विश्वस्त माना जाता था। पार्टी की रणनीतियों से लेकर मीडिया मैनेजमेंट तक में सलूजा की भूमिका अहम मानी जाती थी। लेकिन 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक घटना ने कमलनाथ और सलूजा के बीच के रिश्ते में गहरी दरार डाल दी। दरअसल, गुरुनानक जयंती के मौके पर इंदौर स्थित खालसा कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कमलनाथ शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ कीर्तनकारों और सिख समाज के लोगों ने कमलनाथ की उपस्थिति पर आपत्ति जताई, जिससे विवाद खड़ा हो गया। विरोध और नारेबाजी को देखते हुए कमलनाथ को कार्यक्रम स्थल से लौटना पड़ा। यह मुद्दा मीडिया में काफी सुर्खियों में रहा। कमलनाथ बोले- आप मेरे पास से चले जाइए... कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ को किसी ने यह जानकारी दी कि इस विवाद से जुड़ी खबरें मीडिया तक नरेंद्र सलूजा के जरिए पहुंची हैं। इस पर कमलनाथ बेहद नाराज हुए और उन्होंने सलूजा को सभी दायित्वों से हटाकर उनसे दूरी बना ली। बताया जाता है कि जब सलूजा ने सफाई देने की कोशिश की, तो कमलनाथ ने दो टूक कह दिया, "यह काम आपने ठीक नहीं किया है, और इस मामले में आप मुझसे माफी की उम्मीद मत करिए। यह बहुत बड़ी गलती है। अब आप मेरे पास से चले जाइए।" पार्टी में सलूजा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी भी शुरू हो गई थी। इस अपमानजनक घटनाक्रम से सलूजा भीतर तक आहत हुए। बीजेपी नेताओं के अनुसार, यही वह क्षण था जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया और 25 नवंबर 2022 को नरेंद्र सलूजा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। कांग्रेस की अंदरूनी जानकारी सबसे पहले बता देते थे बीजेपी इंदौर शहर प्रवक्ता रितेश तिवारी ने बताया कि नरेंद्र सलूजा का नेटवर्क बेहद मजबूत था। उन्होंने कई बार देखा कि कांग्रेस की अंदरूनी गतिविधियों की जानकारी उसके पदाधिकारियों को बाद में मिलती थी, लेकिन नरेंद्र भाई पहले से ही बीजेपी को बता देते थे कि क्या होने वाला है। रितेश ने कहा कि नरेंद्र भाई ने सबसे पहले बताया था कि जीतू पटवारी पीसीसी चीफ बनने वाले हैं, जबकि तब तक किसी को यह अनुमान भी नहीं था। कई बार ऐसा होता था कि कांग्रेस कार्यालय में कुछ घटनाक्रम चल रहा होता और नरेंद्र सलूजा तुरंत उसके वीडियो और जानकारी हम तक पहुंचा देते थे। हार्टअटैक के बाद की देखिए 2 तस्वीरें... अमेरिका में बेटी से मिलने की थी तैयारी सलूजा के मित्र और पत्रकार अरविंद तिवारी ने बताया कि वह अगले महीने अमेरिका जाकर अपनी बेटी से मिलने वाले थे। बेटी से उनका खास लगाव था और वह पूरे उत्साह के साथ तैयारी कर रहे थे। अब बेटी के भारत आने के बाद ही उनका अंतिम संस्कार होगा। सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय प्रवक्ता थे सलूजा नरेंद्र सलूजा कांग्रेस में रहने के दौरान कमलनाथ के बतौर मीडिया को-ऑर्डिनेटर बीजेपी पर हमलावर रहते थे। कांग्रेस के साथ ही बीजेपी की गतिविधियों, नेताओं के भाषणों पर पैनी नजर रखते थे। वे मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी नेताओं के भाषणों, सरकार के अच्छे फैसलों को सोशल मीडिया के जरिए साझा करते थे। कांग्रेस में होने वाली बैठकों के अंदर की खबरों और कार्यक्रमों पर बारीकी से नजर रखते थे। आखिरी पोस्ट में अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दीं नरेंद्र सलूजा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे। उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हुए एक फोटो पोस्ट की थी। कॉलेज स्टूडेंट रहते ही राजनीति में आए सलूजा नरेंद्र सलूजा कॉलेज के छात्र जीवन से ही कांग्रेस में सक्रिय रहे। उन्होंने सामान्य कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक करियार शुरू किया था। वे शुरू से ही पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के कट्‌टर समर्थक रहे। इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और फिर इंदौर शहर कांग्रेस के प्रवक्ता बने। अरुण यादव जब प्रदेश अध्यक्ष बने तो उन्होंने सलूजा को संभागीय प्रवक्ता बनाया। यहां से वे कांग्रेस की प्रदेश मीडिया टीम का हिस्सा बने। सज्जन बोले- सलूजा मेरे परिवार का हिस्सा थे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सलूजा मेरे परिवार का हिस्सा थे। किस विषय पर त्वरित क्या करना है, यह सलूजा की खूबी थी। वे वर्षों तक मेरे साथ रहे। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि कोरोना के बाद जो स्थिति बनी है, वह भयावह है। मेरा साथी तो चला गया लेकिन और लोग न मरें इसके लिए डॉक्टरों को इस पर रिसर्च करनी चाहिए। इससे पहले इतने लोग कभी नहीं मरे। शिवराज बोले- सलूजा जी, आप बहुत याद आओगे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र सलूजा को बीजेपी ज्वॉइन कराते वक्त की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- विश्वास करना कठिन है कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रवक्ता और मेरे मित्र नरेंद्र सलूजा जी अब हमारे बीच नहीं रहे। अपने शब्द बाणों और चुटीले व्यंग्यों से वे विपक्ष को करारा जवाब देते थे, तो हम मित्रों को भी गुदगुदाते थे। सलूजा जी अकेले ही सब पर भारी पड़ते थे। सलूजा जी, आप बहुत याद आओगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- नरेंद्र सलूजा जी के असमय निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। डिप्टी सीएम समेत बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक नरेंद्र सलूजा के निधन पर भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री तुलसी सिलावट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, इंदौर-2 के विधायक रमेश मेंदोला, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई नेताओं ने दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी। ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का हार्ट अटैक से निधन:सीहोर में तबीयत बिगड़ी, घर पहुंचने पर बेहोश हुए मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का हार्ट अटैक से निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक वे मंगलवार रात को सीहोर के क्रिसेंट पार्क में शादी समारोह में शामिल हुए थे। बुधवार सुबह उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष और उनके दोस्त सुरजीत सिंह चड्‌ढा से कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मैं शादी में नहीं रुकूंगा। इसके बाद वे सभी के साथ इंदौर लौट आए। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com