लुधियाना में दुकान में लूट, VIDEO:पूर्व CM चन्नी की चेतावनी के बाद हरकत में आई पुलिस, 3 लुटेरे गिरफ्तार
लुधियाना में सरेआम दुकानों पर बैठे लोगों से लूट के मामले सामने आ रहे है। बदमाश दुकानदारों को तेजधार हथियारों के बल पर लूट कर ले जा रहे हैं। ताजा मामला किचलू नगर का सामने आया है। यहां 5 से 6 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट की इस वारदात के बाद आज पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी पीड़ित दुकानदार से मिलने पहुंचे। चन्नी ने लूट की घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि यदि हमलावर ना पकड़े गए तो वह सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। चन्नी की चेतावनी के बाद हरकत में आई पुलिस ने 3 लुटेरों को दबोच लिया है। तीनों आरोपी लाडोवाल के रहने वाले है। लुटेरों की पहचान जगजीत,बबलू और समीर के रूप में हुई है। लुटेरों का एक साथी गोली निवासी रज्जोवाल अभी फरार है। बदमाशों से पुलिस ने दात व अन्य लूट में इस्तेमाल किए हथियार बरामद कर लिए है। सीसीटीवी में कैद हुई थी घटना दुकानदार पुनीत जुनेजा काउंटर पर मौजूद था कि तभी 5 बदमाशों ने उसे तेजधार हथियारों के बल पर घेर लिया। दुकानदार की पारिवारिक सदस्य महिला उसे बचाने आई, लेकिन उसे भी लुटेरों ने हथियार दिखा कर डरा दिया। हमलावरों ने दुकानदार की तलाशी ली और उसके जेब से करीब 10 से अधिक की नकदी लूट ली। स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई। सामान खरीदने के बहाने आए थे लुटेरे जानकारी के मुताबिक, देर रात लोटस डिपार्टमेंट स्टोर में कुछ युवक सामान खरीदने के बहाने आए। दुकान पर जब दुकानदार अकेला रह गया तो उन लोगों ने उसे घेर लिया। उसने लुटेरों का मुकाबला करने की कोशिश की। लेकिन बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसे तेजधार हथियार के बल पर लूट लिया। पुलिस ने इस केस को चंद घंटों में सुलझा लिया। जानकारी देते हुए डीसीपी हैडक्वार्टर स्नेहदीप शर्मा ने कहा कि बदमाशों को काबू करके उनसे 4 बाइक, 4 मोबाइल और धारदार हथियार बरामद किए है। एक बदमाश गोलू अभी फरार है। विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर घेरी सरकार पीड़ित दुकानदार पुनीत जुनेजा से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, गुरजीत राणा, पूर्व मंत्री शाम सुंदर अरोड़ा सहित अन्य कांग्रेसी नेता मुलाकात करने पहुंचे। आशु ने कहा कि इस सड़क पर 24 घंटे आवजाई रहती है। लेकिन उसके बावजूद लुटेरों द्वारा घटना को अंजाम देना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आए दिन लूट की वारदातों की घटना लगातार सामने आ रही है। आज जनता बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर सरकार से सवाल कर रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com