भारत माला प्रोजेक्ट मुआवजा घोटाला:9 मई तक हरमीत खनूजा EOW की रिमांड पर, तीन आरोपियों को 7 दिन के लिए भेजा जेल

May 1, 2025 - 23:30
 0  0
भारत माला प्रोजेक्ट मुआवजा घोटाला:9 मई तक हरमीत खनूजा EOW की रिमांड पर, तीन आरोपियों को 7 दिन के लिए भेजा जेल
भारत माला प्रोजेक्ट मुआवजा घोटाला में EOW की रिमांड पर चल रहे 4 आरोपी उमा देवी तिवारी, केदार तिवारी, विजय जैन और हरमीत खनूजा को आज कोर्ट में पेश किया गया है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने 9 मई तक EOW की कस्टोडियल रिमांड पर भेजा है। वहीं, तीन अन्य आरोपी उमा तिवारी, केदार तिवारी और विजय जैन को 7 दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस मामले में EOW के बाद ED की इंट्री हो गई है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही इस मामले में ED की ओर से ECIR दर्ज की जाएगी। वहीं, EOW की टीम तत्कालीन एसडीएम निर्भय साहू, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक रोशन लाल वर्मा और पटवारियों की तलाश कर रही है। दशमेश डेवलपर्स के ऑफिस में मारा छापा था ACB-EOW ने बुधवार को तेलीबांधा स्थित दशमेश डेवलपर्स के ऑफिस में दबिश दी। जहां ऑफिस में 5-6 अफसर दस्तावेजों की जांच की थी मुआवजा राशि गड़बड़ी में दशमेश इन्स्टा वेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर हरमीत खनूजा EOW की गिरफ्त में है। जमीन और फ्लैट में किया गया निवेश पिछले दिनों रिमांड में लिए गए 4 आरोपियों से EOW ने अधिकारियों ने पूछताछ की, इसमें प्रारंभिक जांच में यह बात समाने आई है कि भ्रष्टाचार के पैसों को जमीन, मकान और फ्लैट में निवेश किया गया है। घोटाले में शामिल अधिकारियों ने रिश्तेदारों के नाम से जमीन खरीदी है। और ब्लैक मनी को वाइट में कन्वर्ट किया है। हरमीत की भूमिका मुख्य बुधवार को EOW की टीम ने दशमेश इन्स्टा वेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से कई दस्तावेज जब्त कर अपने साथ ले गई है। इनमें कई डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए है। जांच में यह बात सामने आई कि यह कंपनी तहसीलदार मनप्रीत कौर के पति हरमीत सिंह खनूजा और एसडीएम शशिकांत कुर्रे की पत्नी भावना कुर्रे की कंपनी है। हरमीत खनूजा और भावना दोनों कंपनी के डायरेक्टर हैं। पूरे मामले में हरमीत की भूमिका सबसे मुख्य है। हरमीत ने ही अधिकांश किसानों से संपर्क कर। उन्हें मुआवजे से ज्यादा पैसा दिलाने का झांसा दिया और उसने जमीन खरीदी थी। जल्द हो सकती है नई गिरफ्तारी वहीं, भारत माला प्रोजेक्ट गड़बड़ी मामले में EOW की टीम ने फरार आरोपियों जिनमें अधिकारी और पटवारी शामिल है उनकी तलाश कर रही है। जल्द ही इस मामले में नए लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी । अधिकारियों के ठिकाने पर हुई थी छापेमारी बता दें कि, 25 अप्रैल को EOW ने छत्तीसगढ़ के 17 से 20 अधिकारियों के ठिकाने पर छापेमार कार्रवाई की थी। इनमें SDM, तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक समेत राजस्व विभाग के कई अधिकारी शामिल हैं। इनके ठिकानों पर जांच कर दस्तावेजों को जब्त किया गया था। EOW ने रायपुर, महासमुंद, दुर्ग और बिलासपुर में रेड मारी थी। जिसमें निर्भय कुमार साहू, जितेन्द्र कुमार साहू, दिनेश पटेल, योगेश कुमार देवांगन, शशिकांत कुर्रे, लेखराम देवांगन, लखेश्वर प्रसाद किरण, बसंती धृतलहरे, रोशन लाल वर्मा, हरमीत सिंह खनूजा, उमा तिवारी, विजय जैन, दशमेश इन्ट्रावेंचर प्रा. लि., हृदय लाल गिलहरे और विनय कुमार गांधी के ठिकाने शामिल हैं। जानिए क्या है भारतमाला परियोजना ? भारतमाला परियोजना एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना हैं, जो भारत सरकार की है। इसके तहत नए राजमार्ग के अलावा उन परियोजनाओं को भी पूरा किया जाएगा जो अब तक अधूरे हैं। इसी के तहत रायपुर से विशाखापट्टनम तक करीब 463 किमी लंबी नई फोरलेन सड़क बनाई जा रही है। अब जानिए कैसे हुआ घोटाला ? भारत-माला प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण मामले में 43 करोड़ का घोटाला हुआ है। जमीन को टुकड़ों में बांटकर NHAI को 78 करोड़ का भुगतान दिखाया गया। SDM, पटवारी और भू-माफिया के सिंडिकेट ने बैक डेट पर दस्तावेज बनाकर घोटाले को अंजाम दिया। कुछ दिनों पहले इस केस में दैनिक भास्कर डिजिटल में खबर छपने के बाद कोरबा डिप्टी कलेक्टर शशिकांत कुर्रे को सस्पेंड किया गया था। इसके पहले जगदलपुर निगम कमिश्नर निर्भय साहू को सस्पेंड किया गया था। शशिकांत और निर्भय पर जांच रिपोर्ट तैयार होने के 6 महीने बाद कार्रवाई हुई थी। निर्भय कुमार साहू सहित 5 अधिकारी-कर्मचारियों पर 43 करोड़ 18 लाख रुपए से अधिक राशि की गड़बड़ी का आरोप है। जमीन को टुकड़ों में बांटा, 80 नए नाम चढ़ाए राजस्व विभाग के मुताबिक, मुआवजा करीब 29.5 करोड़ का होता है। अभनपुर के ग्राम नायकबांधा और उरला में भू-माफिया ने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर जमीन को छोटे टुकड़ों में काटकर 159 खसरे में बांट दिया। मुआवजा के लिए 80 नए नाम रिकॉर्ड में चढ़ा दिए गए। इससे 559 मीटर जमीन की कीमत करीब 29.5 करोड़ से बढ़कर 78 करोड़ रुपए पहुंच गई। अभनपुर बेल्ट में 9.38 किलोमीटर के लिए 324 करोड़ मुआवजा राशि निर्धारित की गई। जिसमें से 246 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जा चुका है। वहीं 78 करोड़ रुपए का भुगतान अभी रोक दिया गया है। बैक डेट पर दस्तावेजों में गड़बड़ी करने की पुष्टि अवर सचिव के निर्देश पर बनी जांच रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है, कि अभनपुर इलाके में पदस्थ अधिकारियों ने बैक डेट में जाकर दस्तावेजों में गड़बड़ी की और जमीन मालिक को नुकसान पहुंचाया। इसका खुलासा इस बात से अफसरों ने किया, कि अभनपुर के ग्राम नायक बांधा और उरला में 4 एकड़ जमीन एक परिवार के पास थी। वही जमीन सर्वे होने के ठीक कुछ दिन पहले एक ही परिवार के 14 लोगों के नाम पर बांट दी गई। इसके बाद एक ही परिवार के सदस्यों को 70 करोड़ रुपए मुआवजा भुगतान कर दिया गया। जांच अधिकारियों ने तत्कालीन अफसरों की इस कार्यप्रणाली का सीधा जिक्र अपनी जांच रिपोर्ट में किया है। NHAI की टीम ने भी जताई थी आपत्ति रायपुर विशाखापट्नम इकोनॉमिक कॉरिडोर में हुई आर्थिक गड़बड़ी पर NHAI के अधिकारियों ने भी आपत्ति जताई थी। एनएचएआई की आपत्ति के बाद जांच रिपोर्ट को सचिव राजस्व विभाग को भेजा गया था और मुआवजा वितरण रोका गया था। -------------------------------- इससे संबंधित यह खबरें भी पढ़िए... भारत माला प्रोजेक्ट...कमिश्नर के बाद डिप्टी-कलेक्टर सस्पेंड:टुकड़ों में जमीन बांटकर 43 करोड़ का घोटाला; DM-पटवारी के सिंडिकेट ने बैक-डेट पर बनाए दस्तावेज भारत माला प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण मामले में 43 करोड़ का घोटाला हुआ है। जमीन को टुकड़ों में बांटकर NHAI को 78 करोड़ का भुगतान दिखाया गया। SDM, पटवारी और भू-माफिया के सिंडिकेट ने बैक डेट पर दस्तावेज बनाकर घोटाले को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी खबर भारत माला प्रोजेक्ट गड़बड़ी मामले में ACB-EOW का छापा:छत्तीसगढ़ में SDM-तहसीलदार समेत 20 अफसरों के ठिकानों पर रेड; कैश-ज्वेलरी, जमीनों के दस्तावेज मिले भारत माला प्रोजेक्ट गड़बड़ी मामले में ACB-EOW ने छापेमारी की है। करीब 17 से 20 अधिकारियों के यहां कार्रवाई चल रही है। इनमें SDM, तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक समेत राजस्व विभाग के कई अधिकारियों के ठिकानों पर जांच जारी है। रायपुर में तात्कालिक SDM निर्भय साहू और तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के घर पर दस्तावेजों की जांच चल रही है। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com