16 जिलों में बारिश-बिजली का रेड अलर्ट:पटना समेत 4 शहरों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले; भोजपुर में ठनके की चपेट में आईं 4 लड़कियां
गुरुवार की सुबह राजधानी पटना में तेज बारिश हुई। इसके बाद से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस दौरान करीब 30 मिनट तक ओले गिरते रहे। नालंदा, औरंगाबाद, गया में भी बारिश के साथ ओले गिरे। मुंगेर में तेज हवा और बारिश के बाद जन सुराज के कार्यक्रम के लिए बना पंडाल और मंच गिर गया। वहीं, भोजपुर में ठनका गिरने से 4 लड़कियां घायल हो गईं। मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना समेत 16 जिलों में बारिश-बिजली को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बादल गरजने, तेज हवा चलने की भी संभावना है। वहीं शेखपुरा-वैशाली समेत 4 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में 40 से 50 KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया, '3 मई तक बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बनी है।' भोजपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आई 4 लड़कियां भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव के बधार में गुरुवार की दोपहर ठनका गिरा। ठनके की चपेट में खेत में मिर्च तोड़ने गईं 4 लड़कियां आ गईं। आसपास मौजूद लोगों ने परिवार को इसकी सूचना दी। परिजन आनन-फानन में चारों को लेकर बड़हरा PHC पहुंचे। हालत गंभीर होने की वजह से उसे आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। आरा सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घाययों में बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी हरेंद्र महतो की 16 साल की बेटी मानसी कुमारी,12 साल की बेटी रेखांशी कुमारी,रमेश महतो के 16 साल की बेटी पूजा कुमारी है। इसके अलावा टेंगर महतो की 13 साल की बेटी बटरी कुमारी भी आकाशीय बिजली की चपेट में आई है।
बिहार में बारिश से जुड़ी कुछ तस्वीरें... बंगाल से आ रही नमी वाली हवा के कारण बारिश मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाओं और स्थानीय प्रभावों के कारण यह मौसम परिवर्तन हुआ है। आगामी कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में 2 मई को फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस दस्तक देने वाला है। बिहार के मौसम पर इसका असर कितना पड़ेगा यह इसकी तीव्रता पर निर्भर करेगा। अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया था, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। अगले तीन दिनाें में अधिकतम पारा में 2 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हाे सकती है जबकि न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनाें में काेई बदलाव हाेने की संभावना नहीं है। आगे कैसा रहेगा मौसम 4 मई के बाद फिर से सताएगी गर्मी बिहार में 4 मई के बाद एक बार फिर से मौसम के शुष्क होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में गर्मी में फिर से इजाफा हो सकता है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और आवश्यक सावधानी बरतें। खुले में खड़े पेड़ों, बिजली के खंभों और कमजोर ढांचों से दूर रहें। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे मौसम को देखते हुए फसल से जुड़ी गतिविधियों की योजना बनाएं। पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम बीते 24 घंटे में रोहतास 37.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला रहा। बुधवार को राजधानी का तापमान मंगलवार से 4 डिग्री ज्यादा रहा। हालांकि किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई। ---------------- अब देश के मौसम का हाल भी जानिए मई में 4 दिन ज्यादा लू चलेगी:राजस्थान में 11 साल का रिकॉर्ड टूटा, जानिए किस दिन को माना जाता है हीटवेव मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में लू के दिनों की संख्या सामान्य से चार दिन ज्यादा रहने का अनुमान है। उधर राजस्थान के बाड़मेर में गर्मी ने अप्रैल का 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां बुधवार को दिन का तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पहले 29 अप्रैल 2014 को 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था। पूरी खबर पढ़िए
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com