बालाघाट में मजदूर दिवस पर बैंक मित्रों का प्रदर्शन:450 सदस्यों ने मांगी कुशल श्रमिक की मान्यता; जबरन बीमा कराने का विरोध

May 1, 2025 - 17:00
 0  0
बालाघाट में मजदूर दिवस पर बैंक मित्रों का प्रदर्शन:450 सदस्यों ने मांगी कुशल श्रमिक की मान्यता; जबरन बीमा कराने का विरोध
बालाघाट में मजदूर दिवस पर बैंक मित्रों ने काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। कियोस्क संचालक बैंक मित्रों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और संयुक्त कलेक्टर मायाराम कौल को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सरफराज हुसैन ने बताया है कि मध्य प्रदेश में कुल 25 हजार बैंक मित्र कार्यरत हैं। इनमें से 450 बैंक मित्र बालाघाट में हैं। उन्होंने बताया कि बैंकों के अधीन काम करने वाली बीमा कंपनियां उन्हें जबरन बीमा कराने के लिए दबाव डाल रही हैं। कंपनियां धमकी दे रही हैं कि बीमा न कराने पर उनकी आईडी बंद कर दी जाएगी या किसी और को बेच दी जाएगी। बैंक मित्र मूलचंद बिसेन ने बताया कि पहले उन्हें 3,250 रुपए मानदेय मिलता था, जो बाद में बढ़कर 4,000 रुपए हुआ। लेकिन बैंकों के विलय के बाद मानदेय बंद कर दिया गया और अब केवल कमीशन दिया जा रहा है। बैंक मित्रों की प्रमुख मांगों में कुशल श्रमिक का दर्जा, प्रधानमंत्री की 2014 की घोषणा के अनुसार 5,000 रुपए मानदेय, सुरक्षा और बीमा की सुविधा शामिल हैं। वे पिछले 15 वर्षों से वित्तीय योजनाओं पर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक शासन की ओर से उचित मान्यता नहीं मिली है। ऐसी परिस्थिति में यदि हमारे साथ पैसों की लूट जैसी कोई घटना होती है तो खुद मरो, खुद भरो जैसा है। हमें 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिले से दिए गए अपने भाषण में 5 हजार रुपए मानदेय दिए जाने की बात कही थी, लेकिन आज तक कोई मानदेय नहीं दिया गया। उन्होंने शासन, प्रशासन से घोषणा का पालन करवाने और बैंक मित्रों को सुरक्षा दिए जाने की मांग की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com