बच्चों में कौशल दक्षता लाने वाले 5 शिक्षक सम्मानित

May 1, 2025 - 17:30
 0  0
बच्चों में कौशल दक्षता लाने वाले 5 शिक्षक सम्मानित
भास्कर न्यूज | राजनांदगांव आंजनेय यूनिवर्सिटी रायपुर के सभागार में एफएलएन सह नवा जतन वॉरियर्स शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ से 100 शिक्षकों और 66 नवा जतन कोर ग्रुप शिक्षक सदस्यों को सम्मान मिला। इस कार्यक्रम में डोंगरगढ़ ब्लॉक से शासकीय प्राथमिक शाला पुरैना के प्रधान पाठक मो. अमीन कुरैशी, सहा. शिक्षक अशोक सिन्हा, सरस्वती साहू, हेमलता साहू एवं शासकीय प्राथमिक शाला चैतुखपरी के प्रधान पाठक पन्नालाल मंडावी का सम्मान किया गया है। यह सम्मान उन्हें अपने विद्यालय में एफएलएन सह नवा जतन के तहत बच्चों में कक्षा स्तर की दक्षता लाते हुए नई शिक्षा नीति के अनुरूप 21वीं सदी के कौशल लाने में बेहतर प्रयास करने पर दिया गया है। जिसके तहत अब 2026 में एफएलएन सह नवा जतन वॉरियर्स सम्मान के लिए कार्य योजना कोर ग्रुप मेंबर्स द्वारा तैयार कर ली गई। 1 जुलाई 2025 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा और 30 अक्टूबर के बाद शिक्षकों के आकलन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एफएलएन सह नवा जतन रिसोर्स शिक्षक परिवार के माध्यम से एफएलएन मिशन को प्राप्त करने निष्ठा, योगदान के लिए ब्लॉक के 5 शिक्षकों का सम्मान के लिए चयन किया गया। एफएलएन और डाइट की विशेष सहभागिता रही इसमें राज्य सोर्स एफएलएन जिला प्रभारी राजेश्वर यादव का मार्गदर्शन मिलता रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी जिले के डाइट की विशेष सहभागिता रही। एफएलएन प्रकोष्ठ प्रभारी सुनील मिश्रा की अध्यक्षता में कोर ग्रुप के शिक्षकों ने एफएलएन सह नवा जतन वॉरियर्स सम्मान देने पूरी रणनीति बनाई है। कार्यक्रम में अतिरिक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय डॉ. योगेश शिवहरे और उपसंचालक आशुतोष चावरे ने शिक्षकों को सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर डीईओ प्रवास सिंह बघेल ने प्रसन्नता व्यक्त की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com