'होली एक, जुमा-52' पर संभल CO को मिली क्लीनचिट रद्द:सरकार दोबारा जांच कराएगी, पूर्व IPS ने की थी शिकायत

May 1, 2025 - 17:00
 0  0
'होली एक, जुमा-52' पर संभल CO को मिली क्लीनचिट रद्द:सरकार दोबारा जांच कराएगी, पूर्व IPS ने की थी शिकायत
साल में जुमा 52 बार आता है और होली एक बार। रंगों से किसी को परहेज है तो वह घर से ना निकले। इस बयान पर संभल सीओ अनुज चौधरी को मिली क्लीन चिट रद्द कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने इस मामले में दोबारा जांच के आदेश दिए हैं। पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को पत्र लिखा। कहा- मुख्य सचिव के आदेश के अनुसार जनसुनवाई में शिकायतकर्ता का बयान जरूरी है। जांच में अनुज चौधरी और अन्य के बयान लिए गए। लेकिन उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला। अमिताभ ठाकुर को अपने आरोपों में सबूत देने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है। अमिताभ ठाकुर ने सेवा आचरण नियमावली का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज कराई थी। कहा था कि अनुज चौधरी सेवा और वर्दी नियमों का उल्लंघन करते हैं। वे बिना अधिकार के बयानबाजी करते हैं। अपने कार्यों को सांप्रदायिक रंग देते हैं। इससे माहौल तनावपूर्ण होता है और कुछ वर्गों में असुरक्षा की भावना पैदा होती है। ASP ने अमिताभ ठाकुर को पत्र लिखा... अब विस्तार से पढ़िए मामला... पूर्व IPS और आजाद अधिकार सेना पार्टी के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने 9 अप्रैल को अनुज चौधरी के खिलाफ IGRS (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) पोर्टल पर शिकायत की थी। DGP प्रशांत कुमार ने पुलिस मुख्यालय में तैनात एसपी लॉ एंड ऑर्डर मनोज कुमार अवस्थी को जांच सौंपी थी। मनोज ने संभल के ASP उत्तरी श्रीश्चंद्र के साथ जांच की। जांच में पीस कमेटी के सदस्यों से पूछताछ की गई। किसी ने भी अनुज चौधरी के होली और अलविदा जुमा और ईद की सेवइयों वाले बयान को गलत नहीं माना। इस खबर में पोल है, आगे बढ़ने से पहले हिस्सा ले सकते हैं एसपी लॉ एंड ऑर्डर ने जांच रिपोर्ट विशेष सचिव गृह को भेजी। 17 अप्रैल को एएसपी संभल श्रीश्चंद्र ने सीओ को क्लीन चिट दे दी थी। उन्होंने कहा था- जुमा अलविदा, होली और ईद के त्योहार शांतिपूर्ण रहे। अन्य आरोपों के लिए कोई सबूत नहीं मिले। अफसरों के सामने अनुज चौधरी ने क्या कहा था... अनुज चौधरी ने अफसरों के सामने दिए बयान में कहा था- मैं 16 दिसंबर, 2023 से संभल शहर का सीओ हूं। मेरी सर्किल में थाना कोतवाली संभल, थाना हयातनगर, हजरतनगर गढ़ी और कैला देवी आते हैं। 24 नवंबर, 2024 को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई। हिंसा के कारण संभल का माहौल अन्य जिलों की अपेक्षा ज्यादा संवेदनशील बना हुआ था। होली और अलविदा जुमा की नमाज दोनों एक ही दिन होने के कारण दोनों पर्व को शांतिपूर्वक करना बड़ी चुनौती थी। पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें दोनों समुदायों से होली और जुमा की नमाज को शांतिपूर्वक ढंग से किए जाने की अपील की गई थी। मैंने कोई आपत्तिजनक बात नहीं की थी। केवल शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया था। इसके बाद 28 मार्च को जुमा अलविदा और 31 मार्च को ईद-उल-फितर का पर्व भी शांतिपूर्वक मनाए जाने के लिए दोनों समुदायों के धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग की। दोनों पर्व सकुशल संपन्न हुए। इस दौरान किसी भी धर्म समुदाय के पक्ष में मेरे द्वारा ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की गई, जिससे किसी धर्म विशेष की किसी प्रकार की भावना आहत हुई है। कुछ लोगों ने राजनैतिक लाभ लेने के लिए मेरे द्वारा की गई अपील को धर्म विशेष से जोड़कर गलत तरीके से जनता में प्रसारित किया गया है। यही मेरा बयान है। जांच में इन दो लोगों को गवाह बनाया गया अब संभल CO का वो बयान, जिसपर विवाद 6 मार्च को संभल कोतवाली में पीस कमेटी की मीटिंग हुई। एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमा एक ही दिन होने के कारण सभी धर्म के लोगों के साथ बैठक की। सीओ ने कहा कि साल में जुमा 52 बार आता है और होली एक बार आती है, जैसे ईद भी एक बार आती है। रंगों से किसी को परहेज है, तो वह घर से ना निकले या जिसे रंग से परहेज है, वह उस स्थान पर न जाए। अपना दिल बड़ा करें, रंग पड़ गया तो पड़ गया। रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा, तो उस दिन ना निकलें सीओ ने कहा था, मेरा सीधा साफ-साफ ये कहना है कि मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा...तो वो उस दिन ना निकले घर से। अगर निकले तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि भाई सब एक जैसे हैं। रंग तो रंग है। जिस तरह मुस्लिम पूरे साल ईद का इंतजार करते हैं, इसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं। होली रंग डाल के, मिठाई खिला के, बुरा ना मानो होली है... कहकर मनाई जाती है। ईद में भी लोग सेवईया बनाते हैं, गले मिलते हैं। एक दूसरे के यहां जाते हैं। दोनों पक्ष हिंदू-मुस्लिम आप एक दूसरे का सम्मान करें। अनावश्यक किसी पर रंग न डालें। यह अपील हिंदू समुदाय के लिए भी है कि अगर कोई हिंदू समाज का आदमी रंग से बच रहा है तो उस पर भी न डालें। अनुज ने कहा था- प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि कोई भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिछले तीन महीनों में संभल में शांति भंग हुई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए अब अतिरिक्त सतर्कता और निगरानी रखी जा रही है। पीस कमेटी की बैठक पिछले एक महीने से लगातार चल रही है। हर स्तर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए उपायों पर चर्चा की जा रही है। होली और रमजान के समय में ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी, ताकि दोनों समुदायों के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाएं और कोई भी अशांति का माहौल न बने। सीएम योगी ने किया था समर्थन पुलिस अफसर पहलवान है, अपने लहजे में बोलेगा तो कुछ को बुरा लग सकता है सीएम योगी ने संभल CO अनुज चौधरी के बयान का खुलकर समर्थन किया था। योगी ने कहा था- जो हमारा पुलिस अधिकारी है, वह पहलवान रहा है। अर्जुन अवार्डी है। पूर्व ओलंपियन रहा है। अब पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है। लेकिन जो बात सच है, उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए। --------------------- ये खबर भी पढ़ें... संभल CO बोले-रंग से दिक्कत है तो घर में रहो:होली साल में एक बार, जुम्मा 52 बार आता है; लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे 'जुम्मा साल में 52 बार आता है, होली साल में एक बार आती है। किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो उस दिन घर से ना निकले।' यह बातें संभल के सीओ अनुज चौधरी ने गुरुवार को कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक में कही। उनके साथ एसडीएम वंदना मिश्रा के अलावा धर्मगुरु भी मौजूद थे। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com