बेटे के सुसाइड के बाद मां-बहन ने जान दी:मां 30 मिनट तक लाश से लिपट रोती रही, गोरखपुर की वारदात
गोरखपुर में बेटे के सुसाइड के बाद मां और बहन ने जहर खाकर जान दे दी। बेटा 7 दिन पहले ही मुंबई से घर आया था। मां बेटे की लाश से 30 मिनट तक लिपटकर रोती रही। इसके बाद बहन और मां दोनों ने जहर खा लिया। पड़ोसी दोनों को अस्पताल ले गए। बुधवार को बहन की जबकि गुरुवार सुबह इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। वारदात हरपुरबुदहट इलाके के कुचडेहरी की है। मोहित कन्नौजिया के पिता अंगद कन्नौजिया की कई साल पहले मौत हो चुकी है। मोहित मुंबई में काम करता था। 7 दिन पहले ही गांव आया था। बुधवार को वह अपनी मां कौशिल्या देवी और बहन सुप्रिया के साथ दवा लाने हरपुर जा रहा था।रास्ते में किसी बात को लेकर उसकी मां से कहासुनी हो गई। मोहित गुस्सा कर घर जाने लगा। मां ने कहा कि कहां जा रहे हो तो उसने जवाब दिया कि मुझे नहीं जाना। फिर मां-बहन आगे चले गए। कमरे पर आकर लगा ली फांसी
मोहित कमरे पर आया। उसने गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब मां और बहन दवा लेकर घर वापस लौटीं तो दरवाजा खटखटाया। लेकिन कोई रिस्पांस नहीं आया। पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा तो मोहित अंदर फंदे से लटका था। इसके बाद पड़ोसी छत से अंदर गए। कमरे का दरवाजा तोड़ाकर अंदर गए और पुलिस को सूचना दी। 30 मिनट तक लाश से लिपटी रही मां
ग्रामीणों ने बताया- मोहित की मौत के बाद मां और बहन लाश के पास बैठकर रोने लगी। इसके बाद मां मोहित की लाश से लिपट गई। चीख-चीखकर कहने लगी कि तुम मुझे छोड़कर नहीं जा सकते हो। वो लाश के पास से हट नहीं रही थी। किसी तरह गांव वालों ने उन्हें संभाला। दूसरे कमरे में गई और जहर खा लिया
ग्रामीणों ने बताया कि मोहित का शव घर में ही था, तभी पहले मां और बहन ने कमरे में रखा जहर खा लिया। दोनों तड़पने लगी तो ग्रामीण उन्हें अस्पताल ले गए। वहां पहले बहन और फिर गुरुवार सुबह मां की मौत हो गई। SP बोले-विवाद का मामला है
SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया-आपसी विवाद में युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घर पहुंचने पर उसे देखकर मां और बहन ने भी जहर खा लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ----------------------------- यह भी पढ़ें :
रिटायर्ड अफसर और पत्नी की हत्या 20 हजार के लिए, प्रयागराज में राजमिस्त्री बोला-पैसे मांगे तो थप्पड़ मारकर भगा दिया था प्रयागराज में FCI से रिटायर्ड अफसर और उनकी पत्नी को उनका घर बनाने वाले राजमिस्त्री ने ही मार डाला था। CCTV में दिखने के बाद पुलिस ने राजमिस्त्री श्याम बाबू को गिरफ्तार कर कर लिया। कस्टडी में उसने कहा- अधिकारी अपने घर की दूसरी मंजिल पर कंस्ट्रक्शन करवा रहे थे। इसका ठेका मेरे ही पास था। वह मेरा पेमेंट समय पर नहीं करते थे। 20 हजार रुपए बकाया होने पर मैंने मांगे, लेकिन उन्होंने दिए नहीं। पढ़िए पूरी खबर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com