शादी के 10 दिन पहले युवती की हत्या:बिजनौर में पिता के साथ शॉपिंग करने जा रही थी, एकतरफा प्यार में दिनदहाड़े वारदात
यूपी के बिजनौर में शादी से 10 दिन पहले युवती की हत्या कर दी गई। वह पिता और बहन के साथ शॉपिंग करने बाइक से मार्केट जा रही थी, तभी पीछे से बाइक से युवक आया। उसने तमंचे से सिर में सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही युवती बाइक से सड़क पर गिर गई। उसकी मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोग आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन वह तमंचा लहराते हुए भाग गया। थोड़ी देर बाद उसने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। युवती का नाम भावना उर्फ निशु शर्मा (24) था। वह बीएड कर रही थी। एक मई यानी 10 दिन बाद उसकी शादी होनी थी। वारदात नगीना थाना क्षेत्र के करौंदा चौधर गांव की है। शादी की शॉपिंग के लिए जा रही थी पुलिस के मुताबिक, भावना शर्मा रविवार सुबह 8 बजे पिता वेद प्रकाश और बहन आकांक्षा के साथ शादी की शॉपिंग करने जा रही थी। वह घर से बमुश्किल एक किमी दूर पहुंची होगी, तभी आरोपी शिवान त्यागी बाइक से उसका पीछा करने लगा। भावना जब तक कुछ समझ पाती, शिवान अचानक बाइक से उसके करीब पहुंच गया। उसने एक हाथ से पिस्टल निकाली और सिर पर सटाकर गोली मार दी। दिनदहाड़े युवती की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी भागने न पाए इसके लिए गांव के रास्तों पर चेकिंग शुरू कर दी। जब आरोपी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला तो उसने नगीना थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। परेशान होकर भावना ने पढ़ाई छोड़ दी थी भावना के परिजनों ने बताया कि आरोपी शिवान और भावना एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते थे। ग्रेजुएशन एक साथ की थी। शिवान एकतरफा प्यार करता था। वह बार-बार शादी के लिए दबाव बना रहा था। भावना उसे मना कर चुकी थी। वह दो महीने से भावना को परेशान कर रहा था। इसके चलते भावना ने बीएड की पढ़ाई छोड़ दी थी। आरोपी शिवान का घर गांव में भावना के घर के पास ही है। जबसे उसे पता चला था कि भावना की शादी तय हो गई। वह लगातार उस पर शादी तोड़ने का दबाव बना रहा था। उसने कई बार उसे धमकी भी दी। भाई का आरोप- कई बार थाने में की थी शिकायत भावना के भाई विक्रांत ने बताया- शिवान पहले भी बहन पर शादी के लिए दबाव बनाता था। ब्लैकमेल करता था, फोन करके धमकाता था। हमने थाने में कई बार शिकायत की। दो बार गांव में पंचायत ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई थी। पंचायत के सामने शिवान ने कहा था कि अब वह परेशान नहीं करेगा, लेकिन आज उसने बहन की हत्या कर दी। अगर पुलिस समय पर एक्शन लेती तो भावना की जिंदगी बच जाती। हम चाहते हैं उसे फांसी हो। चश्मदीद बहन बोली- पल भर में सब खत्म हो गया घटना की चश्मदीद गवाह और मृतका की छोटी बहन आकांक्षा ने बताया- मैं, दीदी और पापा बाइक से जा रहे थे। मैं बीच में बैठी थी, पापा गाड़ी चला रहे थे और बहन पीछे थी। हम आपस में बातें कर रहे थे, तभी अचानक से शिवान आ गया। पापा ने थोड़ा ब्रेक लगाया ही था कि उसने भावना दीदी के सिर में गोली मार दी। सब कुछ पलभर में खत्म हो गया। मैं चिल्लाई, लेकिन तब तक दीदी नीचे गिर चुकी थी। शिवान दीदी की शादी नहीं होने देना चाहता था। लगातार धमकाता था। एसपी बोले- एकतरफा प्यार में वारदात, आरोपी गिरफ्तार
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने कहा-शिवान त्यागी हत्या का आरोपी है। वारदात के बाद उसने तमंचे के साथ थाने पहुंचकर जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह भावना के साथ पढ़ता था। भावना की शादी तय हो गई थी, इस वजह से हत्या कर दी। ---------------------------- ये खबर भी पढ़ें... पत्नी और बेटी पर सोते वक्त तेजाब फेंका:शाहजहांपुर में दीवार फांदकर घर में घुसा, अवैध संबंध के शक में वारदात शाहजहांपुर में अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने पत्नी और दो बेटियों पर तेजाब फेंक दिया। मां-बेटियों बुरी तरह से झुलस गईं। तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही तेजाब बेचने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी राजे द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही मामले की सीडीआर निकलवाई जाएगी घटना में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की तैयारी है। पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com