जयपुर में युवती ने नशे में दौड़ाई कार,नाबालिग की मौत:बाइक सवारों को टक्कर मारी, बहन-पिता घायल; पुलिस का कॉन्स्टेबल बाल-बाल बचा

Apr 29, 2025 - 23:00
 0  0
जयपुर में युवती ने नशे में दौड़ाई कार,नाबालिग की मौत:बाइक सवारों को टक्कर मारी, बहन-पिता घायल; पुलिस का कॉन्स्टेबल बाल-बाल बचा
जयपुर में सोमवार देर रात नशे में धुत युवती ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन और पिता का इलाज SMS हॉस्पिटल में चल रहा है। आरोप है कि हादसे के बाद युवती कार को राॅन्ग साइड से भगाई। इस दौरान एक स्कूटी सवार को भी टक्कर लग गई। वह मामूली रूप से घायल है। इससे आगे जाकरपुलिस के कॉन्स्टेबल को उड़ाने का भी प्रयास किया। बाद में पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। उधर, हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। एसएचओ (एक्सीडेंट थाना ईस्ट) राजेश बफाना ने बताया- हादसे में आजाद नगर (ट्रांसपोर्ट नगर थाना) की रहने वाली असिमा (14) की मौत हो गई। वह अपने पिता इस्लामुद्दीन और 6 वर्षीय ममेरी बहन के साथ बाइक से घर लौट रही थी। रात करीब 12:20 बजे सांगानेरी गेट के पास से जाते समय यादगार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सहित तीनों उछलकर नीचे सड़क पर गिर गए। वहीं, कार रॉन्ग साइड की तरफ से युवती भगा ले गई। छलांग लगाकर पुलिसकर्मी ने जान बचाई प्रत्यक्षदर्शी शाकिर कुरैशी ने बताया- बाइक पर सबसे पीछे बैठी असिमा सिर के बल रोड पर गिरी। खून से लथपथ हालत में रोड पर बेहोश पड़ी असिमा, उसके पिता इस्लामुद्दीन व छोटी बहन को तुरंत एम्बुलेंस से SMS हॉस्पिटल भिजवाया। इलाज के दौरान असिमा की मौत हो गई। टक्कर मारकर भाग रही कार का बाइक से पीछा किया। सांगानेरी गेट के पास नाकाबंदी में खड़े एक पुलिसकर्मी पर भी कार चढ़ाने की कोशिश की गई। पुलिसकर्मी ने दूसरी ओर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। नशे में धुत कार चला रही महिला ने रॉन्ग साइड जाकर एक एक्टिवा को टक्कर मारी। पुलिस के साथ ही बाइकों पर सवार लोगों ने कार को पकड़ लिया। कार रोकते ही उसमें पीछे बैठे दो लड़के उतरकर भाग निकले। कार चला रही युवती और उसके पास बैठी साथी महिला को पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है। कार में अकेली युवती थी लालकोठी थानाधिकारी बन्ना लाल ने बताया- मेडिकल में सृष्टि के नशे में होने की पुष्टि हुई है। हादसे के समय वह कार में अकेली थी। उसके बाद बुलाने पर उसकी सहेली मौके पर आई थी। हादसे के समय बाइक पर पिता ने हेलमेट लगा रखा था, लेकिन दोनों बच्चियों के हेलमेट नहीं लगा हुआ था। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि कार ड्राइव कर रही सृष्टि किसी पार्टी में शामिल होकर घर लौट रही थी। स्पीड अधिक होने के कारण हादसा हुआ। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया एसएचओ राजेश बफाना ने बताया- कार सवार को पकड़ते ही लोगों ने घेर लिया। पुलिस ने समझाकर कर मामले को शांत करवाया। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया और महिला को थाने लेकर आई। पुलिस जांच में महिला के शराब के नशे में होने के कारण मेडिकल करवाया गया। कार चला रही सृष्टि मूल रूप से नागपुर की रहने वाली है। जयपुर में वह जगतपुरा में रहती है। पेशे से सृष्टि आर्किटेक्ट है। उसको गिरफ्तार किया गया है। लालकोठी थाने का घेराव घटना के बाद रात 12.30 बजे बड़ी संख्या में परिवार वाले और अन्य लोगों ने लालकोठी थाने का घेराव कर दिया। मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। विधायक रफीक खान सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाया। इसके बाद परिवार वाले शव के पोस्टमॉर्टम कराने को तैयार हुए। मंगलवार सुबह 10 बजे एक बार फिर लोग थाने पहुंचे। विधायक रफीक खान और पुलिस अधिकारी समझाने पहुंचे। इसके बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल परिजनों और पुलिस के बीच मुआवजे को लेकर बात चल रही है। लालकोठी थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। एक्सीडेंट थाना पुलिस ईस्ट मामले की जांच कर रही है। शादी से लौट रहे थे घर असिमा के दो बड़े भाई और एक छोटी बहन है। उसके पिता इस्लामुद्दीन कूरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय की जॉब करते हैं। परिवार सहित जवाहर नगर के आजाद नगर में रहते हैं। सोमवार को बापू बाजार में एक शादी में शामिल होने असिमा अपने पिता और ममेरी बहन के साथ आई थी। वापस घर लौटते समय कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में असिमा की मौत हो गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com