अतिक्रमण हटाने पहुंचे EO की गाड़ी को अतिक्रमणकारियों ने घेरा:सुपौल में पुलिस की मदद से आधे घंटे बाद पाया काबू; जनप्रतिनिधियों ने सुलझाया मामला
सुपौल में नगर पंचायत निर्मली में मंगलवार को तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी(EO) शशिकांत भगत सिंह चौक पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पहुंचे। कार्रवाई का विरोध कर रहे फुटपाथ दुकानदारों ने ईओ की गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। दुकानदारों ने बांस, प्लास्टिक कैरेट और अन्य सामान ईओ की गाड़ी के आगे-पीछे रखकर रास्ता रोक दिया। कुछ देर के लिए स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। नगर पंचायत कर्मियों ने निर्मली थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। पुलिस की तत्परता और संयम के चलते स्थिति पर नियंत्रण पाया गया और ईओ की गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान कुछ अतिक्रमण हटाए गए, लेकिन स्थानीय दुकानदारों में नाराजगी बनी रही। जनप्रतिनिधियों ने किया हस्तक्षेप हंगामे की सूचना पर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। उन्होंने फुटपाथ विक्रेताओं से अपील की कि सड़क को अतिक्रमणमुक्त रखें ताकि आम लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो। EO ने दिया स्पष्ट संदेश, अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं ईओ शशिकांत ने कहा कि नगर क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। "हमारी प्राथमिकता है कि यातायात व्यवस्था बेहतर हो और आम लोगों को राहत मिले। कानून व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है, और अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी," उन्होंने कहा। EO ने यह भी बताया कि भगत सिंह चौक पर अवैध ठेले नहीं लगने दिए जाएंगे, इसके लिए नियमित निगरानी और नगर कर्मियों की तैनाती की जाएगी। फुटपाथ दुकानदारों का पक्ष उधर, फुटपाथ दुकानदारों ने नगर प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। उनका कहना है कि "फल लदी गाड़ियों से जबरन बैरियर वसूली की जाती है। नहीं देने पर गाड़ी को डिटेन कर लिया जाता है।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि "मेन रोड पर बड़े व्यवसायियों के ट्रक और कंटेनर दिनभर खड़े रहते हैं, जिससे जाम लगता है, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती। सिर्फ छोटे दुकानदारों को निशाना बनाया जा रहा है।" नगर प्रशासन का कहना है कि शहर में लगातार बढ़ती जाम और अराजक पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com