अयोध्या में नेहा राठौर पर देशद्रोह का परिवाद दाखिल:पोस्ट पर लिखा था- पहलगाम हमला बिहार चुनाव में लाभ लेने के लिए करवाया गया
लोकगायिका और सोशल मीडिया पर मुखर रहने वाली नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लखनऊ के बाद अब अयोध्या की एसीजेएम कोर्ट में उनके खिलाफ देशद्रोह का परिवाद दाखिल किया गया है। यह याचिका ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह के जरिए दाखिल की है। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कथित रूप से लिखा कि यह हमला बिहार चुनाव में लाभ लेने के लिए सरकार ने जानबूझकर करवाया गया। राष्ट्रविरोधी ताकतों को लाभ पहुंचा रहीं नेहा
वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया-इस संवेदनशील मुद्दे पर नेहा की टिप्पणी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश है। उन्होंने यह भी दावा किया कि नेहा की पोस्ट को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनकी गतिविधियां राष्ट्रविरोधी ताकतों को लाभ पहुंचा रही हैं। राठौर पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग
याचिकाकर्ता शिवेंद्र सिंह ने मांग की है कि नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। उनकी गतिविधियों की उच्चस्तरीय जांच हो। कोर्ट ने परिवाद को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है, जिसमें FIR दर्ज करने पर विचार किया जाएगा। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई है, जहां लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और राष्ट्रहित के बीच संतुलन को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। पाकिस्तान का बचाव करना राष्ट्रद्रोह
27 अप्रैल को रविवार को थाने पहुंचे गाजियाबाद से भाजपा विधायक नंद किशोर गुजर्र ने कहा- गायक तक तो ठीक था। मगर अब वह सरकार और सेना पर सवाल उठा रही है। यह सभी को पता है कि पहलगाम में पाकिस्तान ने हमला कराया। पाकिस्तान का बचाव करना राष्ट्रद्रोह है। विधायक ने कहा- जो लोग हमले से बचकर आए, जिन बेटियों ने अपना सुहाग खोया, वह कह रही थीं कि धर्म पूछकर मारा गया है। उन लोगों पर भी यह महिला बयानबाजी कर रही है। देश में ऐसे जितने भी जहरीले नाग हैं, जो एजेंट हैं। कट्टरपंथी मुल्कों के पक्ष में पोस्ट करते हैं, सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए। नेहा कट्टरपंथी देशों से फंडिंग लेकर कर रही काम
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा- नेहा राठौर पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर लगातार आपत्तिजनक, भ्रामक और देश विरोधी पोस्ट और वीडियो संदेश जारी कर रही हैं। इन सभी पोस्टों से देश के खिलाफ संयोजित प्रोपेगेंडा और पाकिस्तान के लिए सहानुभूति तैयार हो रही है। इससे यह साबित होता है कि नेहा राठौर भारत में ISIS के एजेंट के रूप में कट्टरपंथी देश से फंडिंग लेकर काम कर रही है। लोगों की नृशंस हत्या का बचाव और पाकिस्तान की जगह अपने ही देश की सरकार और सुरक्षा बलों को जिम्मेदार बताना, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य भारत के खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाना और देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल करना है। अब पढ़िए नेहा का वो पोस्ट जिसको लेकर विधायक ने निशाना साधा... नेहा सिंह राठौर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही हैं। हाल ही में नेहा ने एक पोस्ट किया। जिसमें लिखा- इस तरह का हमला किसने करवाया होगा? किसे फायदा होगा? सोचिये-सोचिये! कॉमन सेंस लगाकर बताइये! इसके बाद नेहा ने एक और वीडियो पोस्ट किया। जिसमें कहती हैं- एक फोन कॉल से दूसरे देशों में युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकवादी घटना नहीं रुकवा पाए। अंधभक्त मुझसे कह रहे हैं कि ऐसी बातों पर राजनीति और सवाल नहीं करो। तो किस बात पर सवाल करूं? शिक्षा और स्वास्थ्य पर, जिसे सवाल ही नहीं समझा जाता है? बेरोजगारी पर? जिसके जवाब में तुम्हारे अब्बा पकौड़ा तलने की सलाह देते हैं। जब देश की राजनीति हिंदू- मुसलमान पर हो रही हो, आतंकवादी हमले में देश के लोग मारे जा रहे हैं, तो सवाल किस मुद्दे पर करूं? मोदी सरकार में हमले हुए, सवाल क्या जिन्ना और नेहरू जी से पूछा जाएगा
नरेंद्र मोदी की सरकार में आतंकवादी हमले हो गए तो सवाल क्या जिन्ना और नेहरू जी से पूछा जाएगा? पुलवामा हमले पर वोट मांगने वाला यह आदमी पहलगाम पर वोट मांगेगा और अंधभक्त मास्टर स्ट्रोक बताकर वोट देंगे। बस कुछ दिनों की बात है, रोते हुए बिहार चुनाव की नींव डाली जाएगी और भक्त इसके रील्स शेयर करेंगे। नेहा सिंह राठौर के इन्हीं वीडियो और पोस्ट को 'पीटीआई प्रोमोशन' नाम के एक एक्स हैंडल ने शेयर किया। लिखा- इस भारतीय लड़की ने पहलगाम हमले के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा करते हुए कहा कि मोदी सरकार इस हमले का इस्तेमाल बिहार चुनाव में वोट हासिल करने के लिए करेगी। ……………….. यह भी पढ़ें :
रिटायर्ड अफसर और पत्नी की हत्या 20 हजार के लिए, प्रयागराज में राजमिस्त्री बोला-पैसे मांगे तो थप्पड़ मारकर भगा दिया था प्रयागराज में FCI से रिटायर्ड अफसर और उनकी पत्नी को उनका घर बनाने वाले राजमिस्त्री ने ही मार डाला था। CCTV में दिखने के बाद पुलिस ने राजमिस्त्री श्याम बाबू को गिरफ्तार कर कर लिया। कस्टडी में उसने कहा- अधिकारी अपने घर की दूसरी मंजिल पर कंस्ट्रक्शन करवा रहे थे। इसका ठेका मेरे ही पास था। वह मेरा पेमेंट समय पर नहीं करते थे। 20 हजार रुपए बकाया होने पर मैंने मांगे, लेकिन उन्होंने दिए नहीं। पढ़िए पूरी खबर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com