शाहजहांपुर के थाना पुवायां क्षेत्र में एक सुसाइड की घटना सामने आई है। टकेली गांव के 25 वर्षीय मजदूर अजीत कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। अजीत शुक्रवार को घर से निकला और गांव में ही जहर खा लिया। शाम को वह गांव के एक बाग में बेहोश मिला। ग्रामीणों ने परिवार को सूचना दी। परिजन उसे तुरंत सीएचसी पुवायां ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दो दिन के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। अजीत मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का खर्च चलाता था। परिजनों का कहना है कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। परिवार के लोगों ने बताया कि अगर अजीत को कोई परेशानी होती तो वह उन्हें बता सकता था। उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com