राजस्थान मेडिकल यूनिवर्सिटी ने सभी एग्जाम रद्द किए:7 राज्यों के 24 जिलों में COMEDK एग्जाम पोस्टपोन, भारत-पाक तनाव के चलते फैसला
ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च होने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पिछले 4 दिनों के भीतर पाकिस्तान भारत के अलग-अलग शहरों को टारगेट कर रहा है। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से लगे जोधपुर, चूरू, बाड़मेर, हनुमानगढ़, बीकानेर (सिर्फ नाल एरिया में) जिले में रेड अलर्ट है। MBBS, नर्सिंग और मेडिकल एग्जाम रद्द राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस ने सभी एग्जाम रद्द कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 15 मई होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं, जिसमें मेडिकल, पैरा मेडिकल और नर्सिंग आदि की परीक्षाएं शामिल हैं। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा को लेकर नई तारीख की घोषणा नहीं की है। COMEDK UGET 2025 परीक्षा 24 जिलों में रद्द
COMEDK ने हाल ही में एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। अब ये परीक्षा 7 राज्य 24 जिलों में पोस्टपोन है। अपने नए नोटिफिकेशन में आज शांम 5:30 बजे होने वाली परीक्षा पोस्टपोन होगी, इसमें नई दिल्ली, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर, देहरादून, हल्द्वानी और रुड़की शामिल हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 10 मई को होने वाली कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) परीक्षा पहले 14 जिलों में पोस्टपोन की गई थी और इसका नोटिफिकेशन 9 मई को जारी किया था। COMEDK UGET 2025 और Uni-GAUGE E अब 24जिलों में पोस्टपोन कर दी गई है और प्रभावित शहरों में एजुकेशनल इंस्टीट्यूटस को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। नई तारीखों की घोषणा जल्द होगी COMEDK ने अपने नोटिस में कहा, इन केंद्रों पर परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है। इन सेंटर्स के लिए नई डेट्स की घोषणा जल्दी ही की जाएगी। कैंडिडेट्स को सलाह दी गई है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट comedk.org से जुड़े रहें। इन जिलों के अलावा पूरे देश भर में ये परीक्षा आज यानी 10 मई को आयोजित की जाएंगी। 1 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन 1,31,937 कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। जो 28 राज्यों के 179 शहरों और 248 एग्जाम सेंटर पर आयोजित होगी। ये एग्जाम 8;30 से 11;30, दोपहर 1 से 5 बजे तक और शाम में 5:30 -8:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। ICAI ने CA की 3 परीक्षाएं स्थगित की इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स (PQC) एग्जाम को पोस्टपोन कर दिया है। इसके साथ ही इंटरनेशनल टैक्सेशन - असेसमेंट टेस्ट (INTT AT) के जो पेपर्स अभी होने थे, उनकी डेट को भी बदल दिया गया है। 7 मई को हुए सिंदूर ऑपरेशन के बाद देश में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए ICAI ने ये फैसला लिया। ये परीक्षाएं आज यानी 9 मई से होने वाली थी। ICAI ने परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि नई डेट्स की घोषणा सही समय पर की जाएगी। कैंडिडेट्स अगले अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट icai.org से जुड़े रहें। ICAI CA फाइनल और इंटर शेड्यूल के अनुसार, CA फाइनल की परीक्षा 2, 4 और 6 मई 2025 को हुई। वहीं, CA इंटरमीडिएट ग्रुप की परीक्षाएं 3, 5 और 7 मई को हुई थीं। फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं पहले की तरह ही होंगी हालांकि, ICAI CA फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं पोस्टपोन नहीं की गई हैं। ICAI CA मई 2025 का फाइनल एग्जाम 15, 17, 19 और 21 मई को आयोजित की जाएंगी। मई 2025 की परीक्षाएं नौ विदेशी शहरों - अबू धाबी, बहरीन, थिम्पू (भूटान), दोहा, दुबई, काठमांडू (नेपाल), कुवैत, मस्कट और रियाद (सऊदी अरब का साम्राज्य) में भी आयोजित की जा रही हैं। ये खबर भी पढ़ें.... 6 राज्यों के 19 जिलों में स्कूल बंद:दिल्ली में ऑनलाइन क्लास शुरू; भारत-पाक तनाव के चलते फैसला, देखें पूरी लिस्ट भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे सैन्य तनाव को देखते हुए भारत के 6 राज्यों में स्कूल बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इन राज्यों में पाकिस्तान सीमा से सटे जम्मू, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com