शराबी ड्राइवर ने 2 बच्चों समेत 4 को रौंदा:सूरजपुर में मासूमों ने तोड़ा दम, महिलाएं गंभीर; धमतरी में नहर में गिरा युवक, मौत

May 10, 2025 - 23:30
 0  0
शराबी ड्राइवर ने 2 बच्चों समेत 4 को रौंदा:सूरजपुर में मासूमों ने तोड़ा दम, महिलाएं गंभीर; धमतरी में नहर में गिरा युवक, मौत
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शराब के नशे में धुत चालक ने कार घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर चढ़ा दी। साथ ही 2 महिलाओं को भी रौंद दिया। हादसे में 2 साल की माही और 3 साल की लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल महिलाओं को अंबिकापुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इधर धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र में बाइक सवार नहर में जा गिरा। हादसे में 35 साल के युवक ने दम तोड़ दिया। युवक शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था। नशे में धुत होकर चला रहा था कार सूरजपुर हादसे की बात करें तो मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र के करमपुर गांव का है। घटना शुक्रवार शाम 7 बजे की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ड्राइवर रामजीत करमपुर गांव के बरपारा का रहने वाला है। वह शराब के नशे में धुत होकर अर्टिगा कार लेकर आ रहा था। गांव में ही सड़क किनारे ही परिवार रहता है। परिवार की महिलाएं आंगन में बैठी हुई थीं। बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान आरोपी ड्राइवर रामजीत ने मासूमों को कुचल दिया और इसके बाद महिलाओं को भी टक्कर मार दी। महिलाओं की हालत गंभीर मासूम बच्चियों ने मौके पर दम तोड़ दिया। घायल महिलाओं को विश्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कार को जब्त किया गया है। धमतरी हादसे की बात करें तो तुकाराम कंवर (35) ग्राम भोथली का रहने वाला है। शादी कार्यक्रम आया हुआ था। मगरलोड के ग्राम सांकरा से शुकलाभाटा की ओर जा रहा था। रास्ते मे नहर के युवक को टर्न लेना था। टर्न नहीं लेने के कारण सीधे मोटरसाइकिल में सवार युवक नहर में जा गिरा। पानी होता तो बच सकती थी जान युवक को ग्रामीणों ने देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि नहर में पानी होता तो युवक की जान बच सकती थी। ........................ ये खबर भी पढ़ें... धमतरी में नहर में गिरने से बाइक सवार की मौत: शादी समारोह में गया था; इधर जंगल में मिली बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश छत्तीसगढ़ के धमतरी में दो अलग-अलग स्थानों पर लाश मिली है। पहली घटना मगरलोड थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक की मोटरसाइकिल नहर में जा गिरी। हादसे में 35 साल के युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने युवक के शव को देखा। दूसरी घटना दुगली थाना क्षेत्र की है, जहां बुजुर्ग का शव जंगल में महुआ के पेड़ के नीचे मिला। पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com