फिल्म भूल चूक माफ की OTT रिलीज पर रोक:कोर्ट ने माना मैडॉक फिल्म्स ने एग्रीमेंट तोड़ा, PVR आईनॉक्स ने 60 करोड़ का किया था मुकदमा

May 11, 2025 - 03:00
 0  0
फिल्म भूल चूक माफ की OTT रिलीज पर रोक:कोर्ट ने माना मैडॉक फिल्म्स ने एग्रीमेंट तोड़ा, PVR आईनॉक्स ने 60 करोड़ का किया था मुकदमा
पीवीआर आईनॉक्स ने मैडॉक फिल्मस के खिलाफ 60 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर किया है। मैडॉक फिल्मस ने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालात का हवाला देकर फिल्म 'भूल चूक माफ' को सिनेमाघरों के बजाए ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया था। अब पीवीआर आईनॉक्स प्रोडक्शन हाउस के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गया है। उन्होंने ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। मैडॉक पर थिएट्रिकल एग्रीमेंट का उल्लंघन करने का गंभीर आरोप लगाया है। कोर्ट ने माना एग्रीमेंट का उल्लंघन हुआ है बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक अंतरिम आदेश जारी कर फिल्म 'भूल चूक माफ' की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने मैडॉक फिल्म्स को पीवीआर आईनॉक्स के साथ तय 8 सप्ताह की थिएट्रिकल विंडो पूरी होने से पहले फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से रोक दिया है। कोर्ट ने माना कि सिक्योरिटी कंसर्न और कमर्शियल कारणों का हवाला देकर थियेटर रिलीज को रद्द करना एग्रीमेंट का उल्लंघन था। कोर्ट होल्ड बैक पीरियड के खत्म होने तक फिल्म को किसी भी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने पर रोक लगाती है। इस मामले में अगली सुनवाई 16 जून को होगी। फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में पूरे मामले की जानकारी दी है। सुमित ने कहा- ‘देखिए, दो दिन पहले जब ये खबर आई थी कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी, मैंने तब भी ट्वीट किया था। लेकिन फिल्म की एडवांस सेल बहुत ज्यादा खराब थी। मैडॉक की घोषणा के बाद भी आईनॉक्स ने गुरुवार तक फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन रखी थी। आईनॉक्स पीवीआर और सिनेपॉलिस ने मात्र चार हजार टिकटें बेची थीं। उनके अनुसार फिल्म की ओपनिंग ज्यादा से ज्यादा दो-तीन करोड़ होती। आखिरी समय में एडवांस बुकिंग ओपन होने के बाद मैडॉक ने फिल्म को पोस्टपोन किया, जो कि बहुत गलत है। मैडॉक ने पीवीआर आईनॉक्स और अपने बाकी एग्जीबिटर्स पार्टनर को बताया तक नहीं इसलिए आईनॉक्स ने केस किया है। ये बिल्कुल जायज है। थियेटर रिलीज को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाता है, आप कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ नहीं सकते हैं। मैडॉक को मल्टीप्लेक्स पार्टनर को कॉन्फिडेंस में लेकर उन्हें पूरी बात बतानी चाहिए थी। वो कह सकते थे कि हम ओटीटी पर ना लाकर दो हफ्ते बाद या जब हालात सुधरेंगे तब थियेटर में लाएंगे। फिल्म को सीधे ओटीटी पर लाना बताता है कि उनकी नीयत कुछ और थी। जो स्टेटमेंट दिया है वो कुछ और है।’ नेशनल सेंटीमेंट का इस्तेमाल करना गलत है सुमित कहते हैं- मैडॉक की जो फिल्में आती हैं, उसमे पीवीआर आईनॉक्स ऑफिशियल पार्टनर रह चुका है। आईनॉक्स के डायरेक्टर अजय बिजली और मैडॉक के दिनेश विजन ने WAVES 2025 में स्टेज भी शेयर किया था। वो आपके पार्टनर हैं और तब ऐसा होगा तो आगे जो फिल्में आएंगी, वो भी ऐसा करेंगी। ये पूरा मामला ही ब्रीच ऑफ कॉन्ट्रैक्ट का है। पूरे मामले में घालमेल दिख रहा है और इससे भी ज्यादा बुरा है कि आपने नेशनल सेंटीमेंट का इस्तेमाल किया। अगर ऐसा था, तब पहलगाम अटैक के बाद आपने फिल्म का प्रमोशन क्यों किया? पहलगाम अटैक के बाद लगातार 14 दिनों तक इन्होंने फिल्म का प्रमोशन किया है। फिल्म के स्टार कास्ट लगातार इंटरव्यू दे रहे थे, डांस कर रहे थे। इनके लिए सब कुछ नॉर्मल था। आपको एडवांस बुकिंग नहीं खोलनी चाहिए थी। जब एडवांस बुकिंग खराब हो गई फिर आपने फिल्म को थियेटर में रिलीज करने से पोस्टपोन कर दिया। अपना रिकॉर्ड सुधारने के लिए मॉक ड्रिल का बहाना दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान सुमित ने कुछ जरूरी सवाल भी खड़े किए हैं। उन्होंने कहा-मैडॉक ने भारत-पाकिस्तान का बहाना बनाया है। ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को हुआ था। आपकी फिल्म 9 मई रिलीज हो रही थी। आपने सात मई को ही क्यों नहीं अनाउंस किया? आपने फिल्म रिलीज के 12 घंटे पहले बिना पार्टनर को बताए खुद फैसला कर लिया। पीवीआर आईनॉक्स में शो लिस्टिंग हो चुकी थी। सीधे तौर पर कहें तो इन्हें अपना ट्रैक रिकॉर्ड सुधारना था। इनकी फिल्म 'स्काई फोर्स' के कलेक्शन का सच पूरी इंडस्ट्री जानती है। 'छावा' के समय भी ऐसा हुआ था। मैडॉक को लगा कि अगर तीसरी फिल्म भी फ्लॉप हो जाएगी तो ट्रैक रिकॉर्ड खराब हो जाएगा इसलिए इसे ओटीटी पर लाते हैं। मैडॉक के पास पूरा अधिकार है कि वो अपने प्रोडक्ट को ओटीटी पर रिलीज करें। लेकिन उससे पहले उन्हें अपने मल्टीप्लेक्स और बाकी पार्टनर को कॉन्फिडेंस में लेना चाहिए था। मुझे ये भी सुनने में आया कि दिल्ली में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी। आपने स्क्रीनिंग, प्रमोशन, एडवांस बुकिंग वो सारे काम किए हैं, जो एक फिल्म के रिलीज से पहले होती है। अब आप मॉक ड्रिल का बहाना बना रहे हैं। नुकसान नहीं एग्रीमेंट तोड़ने के खिलाफ पहुंचा कोर्ट भास्कर के सूत्रों के मुताबिक, पीवीआर आईनॉक्स बनाम मैडॉक मामला 9 मई को बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा था। मैडॉक पर आरोप है कि उन्होंने बिना बताए 16 मई को ओटीटी पर रिलीज की घोषणा की है। इस वजह से पीवीआर आईनॉक्स डिजिटल रिलीज को रोकने के लिए हाईकोर्ट पहुंचा है। ऐसे में अब सवाल उठा रहा है कि अगर फिल्म को ओटीटी रिलीज ही करना था तो थिएट्रेकिल एग्रीमेंट और प्रमोशन की क्या जरूरत थी। बता दें कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ पहले 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन मैडॉक ने अचानक इसे थियेटर के बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com