ब्राह्मण समुदाय विवाद पर अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग:डायरेक्टर को 'मेंटली अनस्टेबल' बताया; ब्राह्मणों के लिए आपत्तिजनक शब्द कहे थे
एक्टर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप फिल्म फुले का सपोर्ट करने को लेकर विवादों में है। अब इस विवाद के चलते केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे और तेजिंदर बग्गा ने अनुराग पर जमकर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री ने अनुराग कश्यप पर निशाना साधा केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने एक एक्स यूजर को जवाब देते हुए अनुराग कश्यप की ब्राह्मणों पर की टिप्पणी पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने एक एक्स पोस्ट में कहा, ‘यह घटिया बदमाश अनुराग सोचता है कि वह पूरे ब्राह्मण समुदाय पर गंदगी फैला सकता है और बच सकता है? अगर वह तुरंत पब्लिकली माफी नहीं मांगता है, तो मैं कसम खाता हूं कि उसे कहीं भी शांति नहीं मिलेगी। इस तरह गंदी भाषा का यूज करने वाले की नफरत बहुत हो गई, हम चुप नहीं बैठेंगे।’ तेजिंदर बग्गा ने की कार्रवाई की मांग वहीं, बिग बॉस 18 फेम और बीजेपी के स्पोक्सपर्सन तेजिंदर बग्गा ने मुंबई पुलिस से अनुराग के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। तेजिंदर बग्गा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अनुराग को 'मेंटली अनस्टेबल' बताया है। साथ ही तेजिंदर बग्गा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी उनके खिलाफ कार्रवाई की अपील की। तेजिंदर का कहना है कि ऐसे लोग समाज के लिए खतरा हैं और इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। अनुराग ने ब्राह्मण समुदाय के लिए गलत शब्दों का यूज किया दरअसल, 'फुले' फिल्म पर कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है। इसकी रिलीज में देरी और CBFC के बदलावों से परेशान होकर अनुराग ने केंद्र सरकार, ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पर कई सवाल उठाए थे। इसके बाद कश्यप को ब्राह्मण समुदाय ने जमकर ट्रोल किया था। अनुराग पर निशाना साधते हुए एक यूजर ने लिखा था- ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जितना तुम्हारी उनसे सुलगती, उतना तुम्हारी सुलगाएंगे। इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। धमकी मिलने के बाद माफी मांगी हालांकि, बाद में जब अनुराग को ट्रोल किया गया और उनकी बेटी को धमकी दी गई तो उन्होंने माफी मांगी। अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय पर दिए अपने आपत्तिजनक बयान पर माफी मांगी। शुक्रवार देर रात उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा था- मैं माफी मांगता हूं, पर ये मैं अपनी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक लाइन के लिए मांग रहा हूं, जिसको गलत तरह से लिया गया और नफरत फैलाई गई। कोई भी एक्शन या स्पीच आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और जानने वालों से ज्यादा नहीं। उन्हें रेप की धमकी मिल रही है, जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जो खुद को संस्कारी कहते हैं, वो लोग ये सब कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा- तो कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और न लूंगा, लेकिन मुझे जो गाली देनी है दो। मेरे परिवार ने न कुछ कहा है और न कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो ये मेरी माफी है। ब्राह्मण लोग औरतों को बख्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है। आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो? बाकी मेरी तरफ से माफी। 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी फिल्म दरअसल, प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फिल्म फुले विवादों में घिरी हुई है। समाज सुधारक जोड़ी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की जिंदगी पर बनी इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था। फिल्म पहले 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी। फिल्म पर जातिवाद फैलाने के इल्जाम लगाए गए। विवादों के चलते फिल्म की रिलीज डेट 25 अप्रैल कर दी गई है। वहीं, सीबीएफसी ने इसे ‘यू’ सर्टिफिकेट दिया है। सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को इसमें कई बदलाव करने के लिए भी कहा। फिल्म में से हटाए गए कई शब्द बता दें, फिल्म में सेंसर बोर्ड ने कई बदलाव करने के लिए मेकर्स को कहा था। फिल्म से 'मांग', 'महर', 'पेशवाई' जैसे शब्दों को हटवाया गया। साथ ही '3000 साल पुरानी गुलामी डायलॉग को भी बदलकर 'कई साल पुरानी गुलामी' करवा दिया गया था। फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com