रांची में लगे स्मार्ट मीटर हुए स्विचऑन और प्रीपेड, रिचार्ज नहीं कराया तो अब स्वत: कटेगी बिजली
जेबीवीएनएल द्वारा रांची के उपभोक्ताओं के लिए लगाए गए प्री-पेड स्मार्ट मीटर स्विच ऑन होने के बाद प्रीपेड मोड में चला गया है। जेबीवीएनएल, उपभोक्ताओं की सिक्यूरिटी मनी, बिल माफी आदि को एडजस्ट करने की प्रक्रिया समाप्त कर चुका है। अब कई उपभोक्ताओं का बकाया माइनस में चला गया है और उन्हें हर महीने नियमित रूप से मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है। अब अगर उपभोक्ता मीटर रिचार्ज नहीं कराते हैं, तो उनकी बिजली काट दी जाएगी। अब तक रांची में करीब 800 से अधिक उपभोक्ताओं का कनेक्शन कट चुका है। अभी जेबीवीएनएल 10 हजार या उसके ऊपर के बकाएदारों की बिजली काट रहा है। एक जून से अभियान तेज होगा। माइनस बैलेंस वालों की बिजली गुल हो जाएगी। 3.30 लाख स्मार्ट मीटर लगे, शेष घरों में एक माह में लगेंगे: जेबीवीएनएल द्वारा रांची के साढ़े तीन लाख शहरी बिजली उपभोक्ताओं में से करीब 3.30 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जो स्विच ऑन होकर प्रीपेड मोड में जा चुके हैं। शेष बचे मीटर एक महीने के अंदर लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जिनका मैसेज नहीं आ रहा, तुरंत अपना मोबाइल नंबर लिंक कराएं। बिजली कटने से बचने के लिए यह भी है विकल्प: उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए रिचार्ज अमाउंट पुराने सिस्टम जैसे एटीपी मशीन में जाकर या फिर ऑफलाइन भी जमा करा सकते हैं। जिन उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड में जा चुका है, उनके घरों पर पहले की तरह अब मीटर रीडर नहीं जाएंगे। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही हर महीने जेनरेट बिल और अमाउंट की सूचना आ जाएगी। इसके बाद उपभोक्ता विकल्पों के जरिए अपना बिजली कट से बच सकते हैं। अगले माह से बकाया वाले कनेक्शन स्वत: कट जाएंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के पास सूचना हर महीने भेजी जा रही है। जिनका बैलेंस जीरो हो चुका है, उनका कनेक्शन कट होना शुरू हो चुका है। जिन उपभोक्ताओं का 10 हजार या उससे अधिक बकाया है, उनका कनेक्शन काटा जा रहा है। अगले महीने सभी तरह के बकाया वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटना शुरू हो जाएगा। - डीएन. साहू, एसई, रांची सिक्यूरिटी मनी, बिल माफी के सारे पैसे हुए एडजस्ट, अब रिचार्ज कराना हुआ जरूरी{एक जून से सभी बकाएदारों की बिजली काटने का अभियान तेज करेगा विभाग ऐसे कराएं रिचार्ज अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से वाट्सएप नंबर 9431135503 पर Hi सेंड करें
आपको जो सर्विस चाहिए, उसे सेलेक्ट करें {बकाया संबंधी जानकारी के लिए बिल सेलेक्ट करें
कनेक्शन नंबर एंटर करें। इसके बाद व्यू रिसेंट बिल और पे योर बिल का ऑप्शन आएगा
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए चार डिजिट का वेरिफिकेशन कोड/ ओटीपी एंटर करें
अपने लेटेस्ट बिल का पीडीएफ आपके मोबाइल नंबर पर मिल जाएगा। श्रीमती तारा देवी के पुत्रकौशल आनंद की रिपोर्ट
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com