उत्पाद विभाग की बोलेरो खाई में पलटी,एक सिपाही की मौत:भोजपुर में शराब तस्कर का पीछा कर रही थी पुलिस, ASI समेत चार घायल

May 10, 2025 - 23:30
 0  0
उत्पाद विभाग की बोलेरो खाई में पलटी,एक सिपाही की मौत:भोजपुर में शराब तस्कर का पीछा कर रही थी पुलिस, ASI समेत चार घायल
भोजपुर के गजराजगंज ओपी क्षेत्र अंतर्गत कटेया रोड के पास उत्पाद विभाग की गाड़ी सड़क हादसे की शिकार हो गई। टीम शराब कारोबारियों का पीछा कर रही थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि पुलिस गाड़ी सड़क से पलट कर खाई में पलट गई। हादसे में एक सिपाही चालक की मौत हो गई। जबकि, ASI समेत चार पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज कराया जा रहा है। मृतक सिपाही चालक ख़्वासपुर थाना क्षेत्र के हरी के टोला निवासी त्रिलोकी यादव के बेटा संजय यादव (35 ) है। जख्मी ASI अरवल के अरवल थाना क्षेत्र के मो गांव निवासी मो. सलाउद्दीन के 44 साल के बेटे मो.जमील अख्तर समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल है। शराब कारोबारी शराब लेकर जा रहे थे ,जिसकी सूचना जगदीशपुर उत्पाद विभाग की को मिली। उत्पाद की विभाग की टीम शराब कारोबारियों का पीछा कर रही थी । इसी बीच गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण रोड से बेकाबू होकर खाई में पलट गई। सभी को स्थानीय लोगों ने निकाला स्थानीय लोगों के मदद से सभी पुलिसकर्मी को बाहर निकाला गया। स्थानीय ग्रामीण अभिनाश ने बताया कि कटेया जाने वाली वाली सड़क किनारे नदी के पास पुलिसकर्मियों का बोलेरा गाड़ी खाई में पलटी थी। हम लोगों ने सभी को बाहर निकाला और इस घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। ऑन ड्यूटी डॉक्टर आशुतोष ने बताया कि ASI के हेड इंजरी काफी ज्यादा है। अन्य पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक है। सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जैसी स्थिति होगी उस अनुसार से आगे रेफर किया जाएगा । इस मामले में निरीक्षक सह जगदीशपुर उत्पाद के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक सवार शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे थे। उसी का पीछा करने के दौरान गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com