लगातार बढ़ रही बकरी चोरी की घटना से पशुपालकों की आजीविका प्रभावित
भास्कर न्यूज|चैनपुर चैनपुर में बकरी चोरी की घटनाओं से पशुपालक परेशान हैं। हाल ही में कई गांवों में बकरी चोरी की घटनाएं हुई हैं जिससे लोगों में डर और चिंता बढ़ गई है। चैनपुर थाना क्षेत्र में बकरी चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। सोमवार की रात में रामपुर बैरटोली निवासी बोनीफास लकड़ा के घर से पांच बकरियों की चोरी हुई है जो उनके लिए तीसरी बार है। इससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। चोरी की जानकारी मिलते ही जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने सक्रियता दिखाई और चैनपुर, डूमरी, जारी और कुरूमगाड़ थाना प्रभारी को अलर्ट किया। उन्होंने चोरी में संलिप्त गाड़ी की जानकारी भी साझा की, जिससे पुलिस विभाग को कार्रवाई में सहायता मिल सके। जिप सदस्य ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे अपने जानवरों को सुरक्षित स्थान पर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। ग्रामीणों को अपनी निगरानी बढ़ाने और स्थानीय थाना को सक्रिय रहने की सलाह दी गई है। बोनीफास लकड़ा समेत अन्य प्रभावित किसान सरकार से उचित सुरक्षा और सहायता की अपेक्षा कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार को उनकी मेहनत और मेहनती जीवन की रक्षा करनी चाहिए। क्षेत्र में बकरी चोरी की घटना आम हो गई है। पिछले 3 से 6 माह में हुई बकरी चोरी में अब तक पुलिस प्रशासन ने कोई उपलब्ध हासिल नहीं किया किसी भी बकरी चोर को नहीं पकड़ा गया है जिसके कारण बकरी पालने वाले किसानों में डर का माहौल है। बकरी पालने वाले किसानों का कहना है कि हम काफी मशक्कत कर बकरी का पालन पोषण करते हैं बिक्री कर मुनाफा कमाने का समय आते हैं बकरी चोर अपना शिकार बनाकर बकरी को चुरा ले रहे हैं इस कारण बकरी पालक किसान को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। गुमला | शहरी क्षेत्र के लोहरदगा रोड स्थित डीके मार्ट के समीप अज्ञात अपराधियों ने चैनपुर प्रखण्ड निवासी गोपाल लोहरा के बाइक के डिक्की में रखे एक लाख 25 हजार रुपया डिक्की तोड़कर दिनदहाड़े ले उड़ने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद पीड़ित ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात दो अपराधियों के विरुद्ध करवाई की मांग की है। इधर, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस घटना के दौरान शहर में बारिश भी हो रही थी।पीड़ित गोपाल लोहरा ने बताया कि वह बाजार हाट में धान की खरीदारी करता है।मंगलवार को पैसे की जरूरत होने पर वे बाइक में सवार होकर पालकोट रोड स्थित एसबीआई बैंक से एक लाख 25 हजार रुपए निकासी करने के बाद उसे एक प्लास्टिक में रखकर बाइक के डिक्की में डाल दिया था। इसके बाद वे एक बोरी मैदा की खरीदारी कर उसे डिक्की के ऊपर बांध कर रख दिया था। फिर वापस गांव लौटने के दौरान वह कुछ खरीदारी करने डीके मार्ट पहुंचा।जहां सड़क के किनारे बाइक को खड़ा कर वे डीके मार्ट के अंदर घुसे। मैदा की बोरी को गिराकर अज्ञात अपराधी पैसा से भरे प्लास्टिक को लेकर भाग निकले। इस घटना के बाद जब वे मार्ट से बाहर निकले तो मैदा गिरा देख व डिक्की से पैसा गायब देख भौचक रह गए। फिर उन्होंने डीके मार्ट में लगे सीसीटीवी को देख घटना से अवगत हुए। फिर थाना पहुच कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पैसा निकासी के बाद संभवतः बैंक से ही बाइक सवार अपराधी उनका पीछा कर रहे थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Pehli Khabar
Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं।
सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी।
Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले।
🌐 pehlikhabar.com