केकेआर और दिल्ली कप्तान हुए चोटिल:अजिंक्य-अक्षर को फील्डिंग के दौरान हाथ में लगी चोट; अगले मैच तक ठीक होने की उम्मीद

Apr 30, 2025 - 14:30
 0  0
केकेआर और दिल्ली कप्तान हुए चोटिल:अजिंक्य-अक्षर को फील्डिंग के दौरान हाथ में लगी चोट; अगले मैच तक ठीक होने की उम्मीद
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में दोनों टीमों के कप्तान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। हालांकि, दोनों को अगले मैच से पहले ठीक होने की उम्मीद है। यह मैच कोलकाता ने 14 रन से जीता। अक्षर को बाथें हाथ की अंगुली में लगी चोट मैच के बाद अक्षर पटेल ने मैच के दौरान लगी चोट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गेंद को रोकने के लिए अभ्यास विकेट पर डाइव लगाने से मेरी त्वचा छिल गई। जब भी मैंने शॉट खेलने की कोशिश की तो बल्ले का हैंडल छिल गई त्वचा से रगड़ गया और इसमें दर्द हो रहा था, लेकिन अच्छी बात यह है कि 3-4 दिनों का ब्रेक है और उम्मीद है कि मैं ठीक हो जाऊंगा। दिल्ली को अगला मैच 5 मई को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। दरअसल 18वें ओवर की चौथी बॉल पर दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल चोटिल हो गए। विपराज निगम की बॉल पर रोवमन पॉवेल ने ऑन साइड की तरफ शॉट खेला। अक्षर मिडविकेट से तेजी से दौड़े, डाइव लगाकर आधा रोक लिया लेकिन उनका बायां हाथ जमीन से टकरा गया और वे दर्द में दिखे। फिजियो मैदान में आए और अक्षर तुरंत मैदान से बाहर चले गए। अक्षर ने दर्द के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। अक्षर ने 23 गेंद पर 43 रन बनाए। रहाणे को दाहिने हाथ में लगी चोट रहाणे को फील्डिंग के दौरान दाहिने हाथ में चोट लग गई। 12वें ओवर की पहली गेंद पर, जब वह शॉर्ट कवर पर फील्डिंग कर रहे थे, तब फाफ डुप्लेसिस का एक तज शॉट सीधे उनकी उंगली पर लगी। इसके बाद रहाणे दर्द में दिखे और तुरंत मैदान से बाहर चले गए। मैच के बाद रहाणे ने कहा कि चोट गंभीर नहीं है और मैं अगले मैच के लिए ठीक हो जाऊंगा। रहाणे ने 14 गेंद में 26 रन की पारी खेली। KKR को अगला मैच 4 मई को कोलकाता में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। _______________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... भास्कर इंटरव्यू हर दिन 450 शॉट खेलते थे वैभव सूर्यवंशी:गुजरात के खिलाफ 35 बॉल पर शतक लगाया; कोच बोले- उम्र पर सवाल उठाना बंद करो 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 बॉल पर शतक जमाया। उन्होंने 38 बॉल की पारी में 7 चौके और 11 छक्के लगाए। उनकी यह पारी कई वर्षों की मेहनत का फल है। वे हर अपने शॉट को परफेक्ट करने के लिए हर दिन 400 से 450 शॉट खेलते थे। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com