ग्वालियर में तेज धूप में छाता लगाकर निकले दूल्हे:40 डिग्री से ज्यादा टेम्प्रेचर में हुई 172 शादियां, 4 जगह हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन

Apr 30, 2025 - 17:00
 0  0
ग्वालियर में तेज धूप में छाता लगाकर निकले दूल्हे:40 डिग्री से ज्यादा टेम्प्रेचर में हुई 172 शादियां, 4 जगह हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन
ग्वालियर में बुधवार को अक्षय तृतीया के मौके पर कई समाज और संस्थाओं ने सामूहिक विवाह सम्मेलन कराए। ग्वालियर शहर में इन सम्मेलनों में 172 जोड़े विवाह बंधन में बंधे हैं। बुधवार का दिन ग्वालियर में बेहद तेज धूप व गर्मी भरा रहा है। दोपहर 1 बजे ही पारा 40 डिग्री के लगभग पहुंच गया था। तेज धूप में बारात लेकर पहुंचे दूल्हों ने बचाव के लिए घोड़ी पर फूल वाली छतरी नहीं बल्कि बरसाती छतरी लगा रखी थी, जिससे धूप से बचाव किया जा सके। पंडाल में कूलरों के इंतजाम तो किए गए थे, लेकिन दूल्हे के इंतजार में बैठी दुल्हनें गर्मी से पसीना-पसीना होती नजर आईं। ग्वालियर में सबसे बड़ा सामूहिक विवाह सम्मेलन नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत साइंस कॉलेज में कराया गया है। यहां 120 जोड़े विवाह बंधन में बंधे हैं। ग्वालियर के उपनगर मुरार के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय किरार महासभा द्वारा 23 जोड़ों के सामूहिक विवाह कराए गए हैं। ग्वालियर में अक्षय तृतीया के मौके पर शहर में चार बड़े सामूहिक विवाह सम्मेलन हुए। जिसमें 172 जोड़े विवाह बंधन में बंधे हैं। सबसे बड़ा सामूहिक विवाह सम्मेलन नगर निगम द्वारा कराया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 120 जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में अन्य स्थानों पर भी सामूहिक विवाह हुए हैं। पौने दो सौ शादियां तो सिर्फ सम्मेलन में हुई हैं, जबकि अक्षय तृतीया के विशेष मुहूर्त पर ग्वालियर में दो हजार से ज्यादा शादियां होना हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन में बाल विवाह रोकने के लिए जिला प्रशासन ने भी अपनी टीम अलर्ट मोड पर रखी है। साथ ही पुलिस भी अपने-अपने थाना क्षेत्र और कन्ट्रोल रूम पर बाल विवाह की सूचना को लेकर अलर्ट है। उड़न दस्ते लगातार सामूहिक विवाहों के पंडालों में पहुंचकर जांच पड़ताल करते नजर आए। गर्मी ने ली दूल्हों और बारातियों की परीक्षा ग्वालियर में एक दिन पहले अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास था। मंगलवार रात को हवा में भी ठंडक थी, लेकिन बुधवार सुबह से धूप के तेवरों ने गर्मी बढ़ा दी। दोपहर 1 बजे 40 डिग्री तापमान में बारात जब सामूहिक विवाह सम्मेलन के पंडाल में पहुंची तो दूल्हे और बाराती गर्मी से बेहाल नजर आए। नाराज नजर आए दूल्हे, बोले-कोई इंतजाम नहीं सामूहिक विवाह से शादी कर रहे ज्यादातर दूल्हे खुश नजर आए और उन्होंने यह मैसेज भी दिया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए यह बहुत अच्छा विकल्प है। इससे वर-वधु दोनों परिवारों को बहुत राहत मिलती है। इस दौरान गर्मी से बचाव के लिए व्यवस्थाओं पर कहा कि ठीक इंतजाम किए गए हैं। कूलर और भी बढ़ सकते थे। जबकि कुछ दूल्हे ऐसे भी मिले जो आयोजकों द्वारा किए इंतजाम से इतने खफा नजर आए कि उन्होंने सारे इंतजाम ही खराब बता दिए। कुशवाहा समाज ने कराए 25 विवाह कुशवाहा समाज आदर्श विवाह आयोजन समिति द्वारा नीम चंदौहा बेला की बावड़ी शिवपुरी लिंक रोड पर सम्मेलन कराया गया। समिति के अध्यक्ष बलराम सिंह कुशवाहा, सचिव भगवान सिंह कुशवाहा के अनुसार इसमें 25 जोड़े विवाह बंधन में बंधे हैं। यहां समाज की ओर से सम्मेलन से शादी करने वाले सभी 25 जोड़ों को घर गृहस्थी का सामान उपहार में दिया जा रहा है। खंगार क्षत्रिय समाज में 4 जोड़ों का विवाह खंगार क्षत्रिय समाज ग्वालियर का 26वां सामूहिक विवाह सम्मेलन सितार वाली बगिया हास्पिटल रोड पर हुआ। इसके संस्थापक रमेश सिंह बिल्हेटी के अनुसार इस बार सम्मेलन में चार जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है। इन सभी को घर गृहस्थी का सामान समिति की ओर से भेंट किया गया है कार्यक्रम के दौरान गर्मी से बचाव के लिए पंडाल में कूलर व ठंडे पानी के साथ ग्लूकोज का इंतजाम किया गया है। हर साल अक्षय तृतीया पर करते हैं आयोजन अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह किरार व आयोजन समिति के अध्यक्ष मोती सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि यह उनका 16वां आयोजन है। हर साल वह अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलन कराते हैं। सम्मेलन से शादी करने वाले जोड़ों को घर गृहस्थी का सामान समाज की ओर से उपहार में दिया जाता है। गर्मी बहुत है, लेकिन बचाव के लिए प्रबंध किए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pehli Khabar Pehli Khabar भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जहाँ आपको मिलती हैं ताज़ा खबरें सबसे पहले। हम खासतौर पर क्रिकेट, बिजनेस, बॉलीवुड, राष्ट्रीय खबरें, और टेक्नोलॉजी जैसी टॉप कैटेगरी में रीयल टाइम अपडेट्स देते हैं। सीधी और सटीक जानकारी के साथ, हम आपको रखते हैं हर बड़ी खबर से जुड़ा – कहीं भी, कभी भी। Pehli Khabar – हर खबर सबसे पहले। 🌐 pehlikhabar.com